Bank Of Baroda: सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात के अल आईन (AL Ain) शाखा को व्यापारिक निर्णय के चलते 22 मार्च 2023 से बंद करने का फैसला किया है और इसके लिए यूएई के सेंट्रल बैंक से मंजूरी भी मिल चुकी है. बैंक ने कहा कि 20 जनवरी 2023 को जारी किए कस्टमर नोटिस के मुताबिक ये जानकारी दी गई थी कि 22 मार्च 2023 से अल आईन ब्रांच को बंद करने का फैसला लिया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि सर्विसेज को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस ब्रांच में जितने भी खाते हैं उसे अबु धाबी ब्रांच में शिफ्ट किया जाएगा. बैंक ने कहा कि जो भी कस्टमर्स अपना खाता इस ब्रांच में बंद करना चाहते हैं वे 22 मार्च 2023 से पहले बंद कर सकते हैं और इसके लिए कोई चार्ज या पेनल्टी नहीं देना होगा.
दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा को ये सफाई सोशल मीडिया पर उसके अल आईन ब्रांच के बाहर लंबी कतारों की वायरल पोस्ट के कारण देना पड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ब्रांच के बाहर लोगों की लंबी कतार बैंक के सीईओ संजीव चड्ढा के उस बयान के चलते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि बैंक ऑफ बड़ौदा अडानी समूह को कर्ज देना जारी रखेगी.
इस वायरल पोस्ट के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा को ये सफाई देना पड़ा है. बैंक ने जारी बयान में सफाई में कहा कि अल अइन ब्रांच को बंद करने का फैसला लिया गया है जिसके चलते जरूरी कंसेट और बैंक के खाते को लेकर जरूरी निर्देशों के लिए कस्टमर्स बैंक के शाखा में पहुंच रहे हैं. बैंक ने सोशल मीडिया में फैलाये जा रहे भ्रामक और गलत सूचनाओं पर भरोसा नही करने की लोगों से अपील की है.
बैंक ने कहा कि बेरोकटोक सेवा जारी रखने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा कृतसंकल्प है.
ये भी पढ़ें