Bank of Baroda ICCW: बदलते वक्त के साथ ही देश में कई बड़े बैंकों ने बैंकिंग के तरीकों में बड़े बदलाव किए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों के लिए इंटरअपेरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की फैसिलिटी शुरू कर दी है. इसके जरिए अब ग्राहक बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के भी केवल यूपीआई के जरिए एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस तरह की फैसिलिटी देने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक है.
BOB ने दी यह जानकारी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आईसीसीडब्ल्यू (ICCW) के जरिए ग्राहक भीम यूपीआई (BHIM UPI) या अन्य यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए दूसरे बैंकों के ग्राहक भी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश विड्रॉल कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें एटीएम या डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
ICCW कैसे होगा कैश विड्रॉल-
- अगर आप इस फैसिलिटी का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाएं.
- यहां यूपीआई कैश विड्रॉल (UPI Cash Withdrawal) का विकल्प चुनें.
- इसके बाद आपको कितनी राशि का विड्रॉल करना है उसे चुनें.
- राशि दर्ज करने के बाद आपके सामने एक क्यूआर कोड (QR Code) दिखने लगेगा.
- इसके बाद आपको ICCW के द्वारा अथराइजड ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
कितनी राशि निकाल पाएंगे आप
बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा वे ICCW फैसिलिटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीओबी की इस नई सुविधा से ग्राहकों को कैश विड्रॉल के लिए कार्ड के इस्तेमाल से आजादी मिलने जा रही है. इस सुविधा के जरिए ग्राहक एक दिन में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कुल दो बार पैसे निकाल पाएंगे. वहीं बैंक ने विड्रॉल की लिमिट 5,000 रुपये रखी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक के देशभर में 11,000 से अधिक एटीएम हैं.
ये भी पढ़ें-
IKIO Lighting IPO Today: LED लाइटिंग बनाने वाली कंपनी का खुल गया आईपीओ, जानें GMP से लेकर अन्य डिटेल