Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB customer) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो 12 अगस्त से कुछ खास बदलाव होने जा रहा है. बता दें बैंक ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज की MCLR आधारित लोन की दरों में इजाफा कर दिया है. 


12 अगस्त से लागू होंगी नई दरें
आपको बता दें बैंक ने एमसीएलआर की दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है और बैंक की नई दरें 12 अगस्त से लागू हो जाएंगी. बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसने एमसीएलआर दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. 


एक साल की कितनी हो गई दर?
एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.70 फीसदी किया गया है. आपको बता दें ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं.


चेक करें लेटेस्ट रेट्स
एक महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, तीन महीने और छह महीने वाली अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 फीसदी करने का फैसला किया गया है.


आरबीआई ने हाल ही में दरों में किया इजाफा
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 फीसदी से बढ़ा दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है.


1 अगस्त से लागू किया ये नियम
आपको बता दें बैंक ने 1 अगस्त से चेक जमा करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बनाए गए नियमों के बाद अब बैंक चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (BOB Positive Pay System) लागू कर दिया है. 


क्या है पॉजिटिव पे
बता दें पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) के बिना अब आप चेक पेमेंट नहीं कर सकते हैं. 5 लाख से अधिक के चेक पेमेंट (Cheque Payment) पर आपको इसकी जानकारी बैंक को देनी होगी. इस जानकारी को क्लीयरेंस देने से पहले क्रॉस वेरीफाई किया जाएगा. अगर चेक में दर्ज जानकारी और डिजिटल जानकारी मिल-जुलती नहीं होती है तो आपका क्लियर नहीं होगा.


यह भी पढ़ें:
Go First Offer: सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, सिर्फ 13 अगस्त तक है मौका! जल्दी से चेक करें डिटेल्स


Multibagger Stock: 7 रुपये वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ इतने सालों में 1 लाख बन गए 1 करोड़