Property: इस साल सस्ता घर खरीदने का आखिरी मौका! इस बैंक के ई-ऑक्शन के जरिए उठाएं तगड़ा फायदा, लें डिटेल्स
e Auction of Property: प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोगों के लिए ये बैंक शानदार मौका लेकर आया है. जल्द ही एक बड़े मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है जिसमें आप भी हिस्सा लेकर मनचाही संपत्ति ले सकते हैं.
Bank of Baroda e Auction: प्रॉपर्टी में निवेश (Property Investment) करना हमेशा से बहुत फायदेमंद माना गया है. ऐसे में साल खत्म होने से पहले आप भी प्रॉपर्टी में निवेश की प्लानिंग (Property News) कर रहे हैं तो देश का बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को सस्ता घर खरीदने का मौका दे रहा है. BOB अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए साल की आखिरी ई-नीलामी (BOB E-Auction) लेकर आने वाला है.
दरअसल, बैंक समय-समय पर उन ग्राहकों की प्रॉपर्टी को नीलाम कर देता है जो लोग लोन के पैसों को समय पर नहीं चुकाते हैं और लोन डिफॉल्ट कर देते हैं. IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस ई-ऑक्शन का दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. इस नीलामी में लोगों को कमर्शियल (Commercial Property) , रेसिडेंशियल (Residential Property) , एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल हर तरह की प्रॉपर्टी में निवेश का ऑप्शन मिलेगा.
जानें कब होगी यह ई-नीलामी-
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस मामले में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया है कि बैंक 28 दिसंबर, 2022 को इस मेगा ई-ऑक्शन को आयोजित करने वाला है. इस नीलामी में लोग कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी को खरीद सकते हैं. सबसे बड़े बात ये है की इस ऑक्शन में प्रॉपर्टी बहुत कम दाम में खरीदी जा सकती है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मदद से, अपनी संपत्ति खरीदने के अपने सपने को साकार करें. दिनांक 28 दिसंबर, 2022 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मेगा ई-ऑक्शन में सहभागिता करें और अपने लिए बेहतरीन संपत्तियों का चयन करें.#BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/IF2m0pebJO
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) December 23, 2022
ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन-
इस मोगा प्रॉपर्टी सेल (Property Mega Sale) में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप e Bkray पोर्टल https://ibapi.in/ पर जाकर खुद को रजिस्टर करें. यहां आप को Bidder Registration ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फिल कर दें. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी.
इसके बाद इसका वेरिफिकेशन होगा और फिर आप इस नीलामी में हिस्सा ले पाएंगे. इस नीलामी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ibapi.in/https://www.bankofbaroda.in/e auction.htm?utm_source=SM&utm_medium=Post&utm_campaign=MegaAuction_km पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-