बैंक ऑफ बड़ौदा लाया सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मेगा ई-ऑक्शन ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा
BoB Mega E-Auction for Property: बैंक ऑफ बड़ौदा जल्दी ही सस्ती प्रॉपर्टी के लिए ई-ऑक्शन करने वाला है और इसमें कमर्शियल के साथ रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी भी कम दामों पर मिल पाएगी तो आप भी जान लें इस ऑफर को.
![बैंक ऑफ बड़ौदा लाया सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मेगा ई-ऑक्शन ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा Bank of Baroda offering Property on cheap rates, know about mega auction बैंक ऑफ बड़ौदा लाया सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मेगा ई-ऑक्शन ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/05082951/2-After-SBI-Bank-of-Baroda-cuts-interest-rate-on-savings-account-by-50-bps.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank of Baroda Property offer: अगर सस्ते घर का सपना है तो बैंक ऑफ बड़ौदा इसे पूरा कर सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा प्रॉपर्टी बेचने के लिए ऑफर लेकर आ रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ऑफर में आपको सस्ते में कमर्शियल, रेसीडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है. BoB ने प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए ई-ऑक्शन करने का फैसला लिया है.
BoB ने किया ट्वीट
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि 29 जनवरी से वो मेगा ऑक्शन शुरू करने जा रहा है. बैंकों की ओर से ज्यादातर उन प्रॉपर्टी को ऑक्शन में डाला जाता है जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आई होती हैं और बैंक इनको बेचकर अपने कर्ज वसूल करता है. IBPAI ने इस बात की जानकारी दे दी है कि BoB की ओर से प्रॉपर्टी की नीलामी की जा रही है.
29 जनवरी 2022 को होगी नीलामी
बैंक की आवासीय, कमर्शियल, इंड्स्ट्रियल और एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए बैंक 29 जनवरी को मेगा-ऑक्शन कर रहा है और इसके लिए e-Bkray पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
मेगा-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए किसकी जरूरत होगी
मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए आपको या बिडर को जरूरी KYC डॉक्यूमेंट बताई गई वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे. ई-नीलामी सर्विस प्रोवाइडर के जरिए KYC डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इसमें 2 से 3 दिनों का समय लग सकता है लिहाजा अगर आप ई-नीलामी या मेगा-ऑक्शन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको पहले से इसकी तैयारी करनी होगी.
ये भी पढ़ें
WhatsApp से ऐसे करें सुरक्षित UPI Payment, कंपनी ने दी जानकारी, आप भी जानें पूरा प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)