बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी घटाई लोन की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता होगा कर्ज
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने लोन की दरें सस्ती करने का एलान कर दिया है और ये नई दरें 28 मार्च से लागू हो गई हैं.
नई दिल्लीः बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट लिंक्ड लैंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) में 0.75 फीसदी की कटौती करने का एलान किया है. इसके बाद बैंक का बीआरएलएलआर घटकर 7.25 फीसदी हो गया है. इस तरह बैंक ने अपने सभी लोन लेने वाले ग्राहकों को अच्छी राहत दी है.
बैंक की घटी हुई दरें 28 मार्च से लागू हो गई हैं और नए ग्राहकों को इसका तुरंत फायदा मिल पाएगा. इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों को उनके लोन की रीसेट डेट से इन घटी हुई दरों का फायदा मिलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा हर महीने अपने लोन की दरें रीसेट करता है. बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एमएसएमई की ब्याज दरें घटकर 7.25 फीसदी हो गई हैं.
छोटे कारोबारियों और रिटेल ग्राहकों को भी मिल पाएगा फायदा बैंक ने जिस तरह से दरों में कमी की है उसका फायदा रिटेल ग्राहकों को तो मिलेगा ही, छोटे कारोबारियों के लिए भी कर्ज की दरें सस्ती हो जाएंगी.
एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया ने भी घटाई थी दरें हाल ही में एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया ने भी दरों में कटौती की है. एसबीआई ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज 0.75 फीसदी सस्ते किए हैं और नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.
बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 0.25 फीसदी की कटौती की है जिसके बाद इसका एक साल का एमसीएलआर घटकर 7.95 फीसदी रह गया है.
आरबीआई ने शुक्रवार को घटाई थी दरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती करने का एलान किया है और इसे 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती का एलान किया है और इसे 4.90 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है.
आरबीआई के फैसले के बाद बैंकों ने दरें घटाना शुरू किया आरबीआई के फैसले के बाद बैंकों ने घटी दरों का फायदा ग्राहकों को देना शुरू किया है और धीरे-धीरे और बैंकों के भी दरें घटाने की उम्मीद है.