Bank Of England Hikes Rates: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के एक चौथाई फीसदी ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी महंगाई पर नकेल कसने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे अब 4 फीसदी कर दिया है. 


फेड के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी महंगा किया कर्ज 


बैंक ऑफ इंग्लैंड के मॉनिटरी पॉलिसी ने कमिटी कोरोना महामारी और रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से 10वीं बार लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. दरअसल वहां महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है जिसके बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड को ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. यूके में दिसंबर 2022 में महंगाई दर डबल डिजिट में 10.5 फीसदी रहा है. इससे पहले बुधवार को अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने भी महंगाई पर नकेल कसने के लिए ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. दरअसल रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से खाद्य सामग्रियों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों और गैस के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है जिससे महंगाई बढ़ी है.   


क्या करेगा आरबीआई? 


दुनिया के बड़े सेंट्रल बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. तो अब माना जा रहा है कि इस दबाव में आरबीआई भी पॉलिसी रेट्स में बदलाव कर सकता है. 5 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक होने वाली है. 7 फरवरी को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के फैसलों के एलान करेंगे. जिसमें माना जा रहा है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानि एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है. जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो सकता है.    


25 बेसिस प्वाइंट बढ़ सकता है रेपो रेट 


इससे पहले पांच मॉनिटरी कमिटी की बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है और रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी किया जा चुका है. लेकिन दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी के नीचे 5.72 फीसदी पर आ चुकी है जिसके बाद उम्मीद ये की जा रही है कि इस बार केवल 25 बेसिस प्वाइंट ही रेपो रेट बढ़े. हालांकि ऐसा हुआ तो होम लोन ले चुके ग्राहकों की ईएमआई फिर से महंगी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें 


New Tax Regime: 7 लाख रुपये सालाना इनकम पर टैक्स छूट के एलान का कितने टैक्सपेयर्स को मिलेगा लाभ, जानिए