Bank Of England Interest Rate Hike 2022: ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने की उम्मीद से बैंक ने पिछले 30 सालों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की है. बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने अपनी ब्याज दर (Interest Rate) में गुरुवार 3 नवंबर को इजाफा किया है. बैंक ने इस बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है.


40 सालों में ऊंचे स्तर पर पहुंची ब्याज 


बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से ब्याज दरों में यह आक्रामक बढ़ोतरी की गई है. यूनाइटेड किंगडम के केंद्रीय बैंक ने यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की है, जब ब्रिटेन में खुदरा महंगाई की दर सितंबर में अपने पिछले 40 सालों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 6 हफ्ते पहले भी ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.  


महंगाई पर काबू के लिए लिया फैसला 


मालूम हो कि ब्रिटेन के इस केंद्रीय बैंक में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) की तरफ से विनाशकारी आर्थिक नीतियों के बाद से बढ़ी महंगाई को काबू करने के लिए फैसला लिया हैं. बैंक ऑफ इंग्लैंड का प्रमुख ब्याज दर अब 0.75 फीसदी बढ़कर 3 फीसदी पर पहुंच गया है. 


8वीं बार बढ़ा ब्याज दर 


बता दें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने लगातार 8वीं बार अपनी बैठक के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बताता है कि इंग्लैंड में महंगाई का संकट काफी बड़ा है और केंद्रीय बैंक व सरकार की तमाम कोशिशों के बाद अभी महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक के लिए ये बड़ी चुनौती है. 


ये भी पढ़ें- Facebook India Head Resigns: मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, Snapchat से मिलाया हाथ, जानें क्या है आगे का प्लान