Bank of India के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घट गईं ब्याज दरें, जानें अब कितना मिलेगा फायदा?
Bank of India Savings Account: अगर आपका भी बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में सेविंग्स अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक ने आज सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है.
Bank of India Savings Account: अगर आपका भी बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में सेविंग्स अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक ने आज सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने भी सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की थी. आइए जानिए कि अब से BoI के ग्राहकों को किस दर से ब्याज का फायदा मिलेगा-
1 मई से लागू हो गई नईं दरें
आपको बता दें बैंक ऑफ इंडिया ने एक लाख रुपये तक की जमा पर मिलने वाले ब्याज में 0.15 फीसदी की कटौती कर दी है. पहले बैंक ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा था, लेकिन अब से ग्राहकों को 2.75 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा. बैंक की नई दरें 1 मई 2022 से लागू हो गई हैं.
1 लाख रुपये के ऊपर मिलेगा 2.90 फीसदी ब्याज
अगर आपने अपने सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस रख रखा है तो ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक 1 लाख रुपये से ऊपर मिलने वाले ब्याज में कोई कटौती नहीं की है यानी इसमें ग्राहकों को उसी हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा.
इंडसइंड बैंक ने भी घटाई ब्याज दरों
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने भी सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. बैंक पहले 10 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देता था, लेकिन अब ग्राहकों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें ये दरें 29 अप्रैल 2022 यानी शुक्रवार से लागू हो गई हैं. अब से ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा.
Bank Holidays: 4 मई तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट