BOI cuts home and Car Loan: त्योहारी सीजन में अगर आप भी घर या फिर गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने होम लोन (Bank Of India Home Loan) और कार लोन (Car Loan) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अब आपको पहले की तुलना में सस्ता लोन मिल जाएगा. आपको बता दें बैंक की नई दरें 18 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेंगी. इन नई दरों का फायदा लोन ट्रांसफर करने वालों और नए लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा.


BoI ने किया ट्वीट
बैंक ने ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि अब खुशियां होंगी डबल! बैंक ग्राहकों को 6.5 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है. इसके अलावा स्टार व्हीकल लोन के लिए 6.8 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस निल रहेगी. 



0.50 फीसदी की हुई है कटौती
आपको बता दें बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35 फीसदी की कटौती की है. इसके अलावा वाहन लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. अगर आप 18 अक्टूबर के बाद से लोन लेंगे तो आपको घटी हुई ब्याज दर के हिसाब से ईएमआई देनी पड़ेगी. 


6.50 फीसदी की दर से मिलेगा होम लोन
बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस कटौती के बाद बीओआई की होम लोन दर 6.50 फीसदी से शुरू होगी. बता दें पहले बैंक की होम लोन की दरें 6.85 फीसदी से शुरू हो रही थीं. वहीं, बैंक के वाहन लोन की ब्याज दरें 7.35 फीसदी से घटकर 6.85 फीसदी रह गई हैं.


31 दिसंबर तक नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
इसके साथ ही बैंक की ओर से ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2021 तक होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस को भी जीरो कर दिया है. यानी लोन लेने वाले ग्राहकों को किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.


जानें कितनी होगी EMI
आपको बता दें बैंक ने ट्वीट में फोटो भी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि आपके घर की ईएमआई 632 रुपये प्रति लाख रुपये से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा ग्राहकों की व्हीकल लोन की EMI 1502 रुपये प्रति लाख से शुरू हो जाएगी.


SMS और मिस्ड कॉल के जरिए भी लोन के बारे में पता लगाएं
इसके अलावा लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8010968305 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके साथ ही आप SMS के जरिए भी होम लोन के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको SMS में <HL> लिखना होगा और इसे 7669300024 नंबर पर भेजना होगा. इसके साथ ही व्हीकल लोन के लिए आपको SMS में <VL> लिखना होगा और इसे इस नंबर 7669300024 पर भेजना होगा. 


यह भी पढ़ें: 


Bank Holidays List: अगले हफ्ते 7 में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, बाहर निकलने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट


Onion Tomato Vegetable Price Rise: त्योहारी सीजन में महंगी हुई सब्जियां, टमाटर-प्याज के दाम चढ़े, 10-15 रुपये प्रतिकिलो का हुआ इजाफा