MCLR and RLLR Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) भारत में महंगाई को कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. कल यानी 7 दिसंबर 2022 को हुई समीक्षा बैठक में आरबीआई ने एक बार फिर रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 0.35 फीसदी की की गई है. ऐसे में अब यह 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई ने लगातार 5वीं बार अपने रेपो रेट में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के ऐलान के बार कई बैंक हैं जिन्होंने अपने RLLR और MCLR में बढ़ोतरी (Bank Hikes MCLR and RLLR) की है. आइए जानते हैं इस बारे में.


बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया RLLR
पब्लिक सेक्टर का बड़ा बैंक यानी बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने यह फैसला किया है कि वह अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.35 फीसदी का बढ़ोतरी कर रहा है. ऐसे इजाफे के बाद यह 8.75 फीसदी से बढ़कर 9.10 फीसदी तक पहुंच गया है. यह नई रेट्स कल यानी 7 दिसंबर 2022 से ही लागू हो चुके हैं.


HDFC बैंक ने बढ़ाया MCLR
HDFC बैंक ने अपने लेंडिंग रेट्स में इजाफा किया है. बैंक ने अपने MCLR में 35 बेसिस प्वाइंट्स में बढ़ोतरी हुई है. नई रेट्स 7 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 1 महीने की MCLR 8.30 फीसदी, 3 महीने का  MCLR 8.35 फीसदी, 6 महीने का MCLR 8.45 फीसदी, 1 साल का MCLR 8.60 फीसदी, 2 साल का MCLR 8.70 फीसदी और 3 साल के लोन पर MCLR है 8.80 फीसदी है.


इंडियन ओवरसीज बैंक ने बढ़ाया MCLR, RLLR
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भी अपने MCLR और RLLR रेट में इजाफा किया है. बैंक ने अपने MCLR में 15 से 35 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. IOB ने 1 साल का MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद 8.25 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 2 साल के MCLR में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद यह 8.35 फीसदी तक पहुंच गया है. 3 साल का MCLR 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के यह 8.40 फीसदी तक पहुंच गया है. 6 महीने का MCLR 8.15 फीसदी, 3 महीने का MCLR 8.00 फीसदी, 1 महीने का MCLR 7.70 फीसदी और ओवरनाइट MCLR 7.65 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं बैंक का RLLR बढ़कर 9.10 फीसदी तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: ठंड और कोहरे में भी डेस्टिनेशन पर सही समय पर पहुंचेंगे यात्री! रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला