Bank Of India का मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा, पिछले 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, दिया 58.8 फीसदी का रिटर्न
Quarterly Results: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) का सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 100 फीसदी बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
![Bank Of India का मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा, पिछले 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, दिया 58.8 फीसदी का रिटर्न Bank of India issue july september Quarterly Results 2021 bank gain 100 percent profit Bank Of India का मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा, पिछले 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, दिया 58.8 फीसदी का रिटर्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/23065849/5-delhi-atm-rained-2-000-notes-by-children-bank-of-india-kejriwal-hits-out-at-pm-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Of India Quarterly Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) का सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 100 फीसदी बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 526 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. वहीं, निवेशकों की कमाई की बात करें तो बैंक ने पिछले एक साल में निवेशको को 58.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कितना दिया निवेशकों को रिटर्न
आपको बता दें पिछले एक साल में बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को 58.88 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में निवेशकों को 8.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा सिर्फ आज के कारोबार की बात करें तो आज BOI का शेयर 3.64 फीसदी की बढ़त के साथ 62.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
100 फीसदी बढ़ा मुनाफा
बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल दर साल आधार पर 99.89 फीसदी बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया.’’ इससे पिछली जून तिमाही के 720 करोड़ रुपये से सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 45.97 फीसदी बढ़ा है.
गैर-ब्याज आय भी बढ़ी
बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) 3,523 करोड़ रुपये रही. बैंक ने कहा कि क्रमिक आधार पर, यह जून 2021 को समाप्त तिमाही में 3,144 करोड़ रुपये से 12.06 फीसदी बढ़ी है. गैर-ब्याज आय एक साल पहले के 1,346 करोड़ रुपये से 58.71 फीसदी बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई.
कितना रहा NPA
इसके अलावा परिसंपत्ति के मोर्चे पर, बैंक की स्थिति सुधरी है. बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) सितंबर, 2021 के अंत तक कुल अग्रिम पर 12 फीसदी से कम थीं. एक साल पहले बैंक का सकल एनपीए 13.79 फीसदी था. शुद्ध एनपीए भी पहले के 2.89 फीसदी से गिरकर 2.79 फीसदी पर आ गया.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)