Term Deposit: बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए लॉन्च की स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम, जानें डिटेल्स
Term Deposit Scheme: बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए स्पेशल स्कीम लॉन्च की है. इसमें निवेशकों को ब्याज दर पर 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
Bank of India Term Deposit Scheme: सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक (Bank of India) ने 117वें स्थापना दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों को स्पेशल लाभ देने की प्लानिंग की है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 7 सितंबर को एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च करने का फैसला किया है. इस स्कीम के जरिए बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर टर्म डिपॉजिट स्कीम (Term Deposit Scheme) पर निवेश करेगा.
यह स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम 444 दिनों की होगी. इस स्कीम का लाभ देश के हर ब्रांच से और नेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उठाया जा सकता है. बैंक ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया है कि इस स्कीम के जरिए देश के हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने की मंशा बैंक की है. तो चलिए हम आपको इस स्कीम के सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी देते हैं-
3 साल में मिलेगा यह लाभ
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए इस स्पेशल स्कीम में निवेशकों को ब्याज दर पर 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. साथ ही कुल राशि पर 0.25 प्रतिशत के प्रीमियम का भुगतान होगा. ऐसे में रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) में कुल मिलाकर बैंक द्वारा 0.40 प्रतिशत का बढ़ोतरी की गई है. इससे निवेशकों को मैच्योरिटी पर बड़ा रिटर्न प्राप्त होगा. यह सभी रिटर्न 2 करोड़ रुपये से कम की टर्म डिपॉजिट स्कीम के लिए लागू होगी.
बैंक ऑफ इंडिया की एफडी पर आम लोगों को मिलने वाली ब्याज दर-
- 7 से 14 दिन- 2.85%
- 15 दिन से 30 दिन- 2.85%
- 31 दिन से 45 दिन- 2.85%
- 46 दिन से 60 दिन- 3.85%
- 61 दिन से 90 दिन- 3.85%
- 91 दिन से 179 दिन- 3.85%
- 180 दिन से 269 दिन- 4.35%
- 270 दिन से 1 साल से कम- 4.35%
- 1 साल से 443 दिन- 5.30%
- 444 दिन- 5.50%
- 445 दिन से 2 साल तक- 5.40%
- 2 से 3 साल- 5.40%
- 3 से 5 साल तक- 5.35%
- 5 से 8 साल तक- 5.35%
- 8 से 10 साल तक- 5.35%
ये भी पढ़ें-
ICICI Bank ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया स्पेशल डिजिटल प्लेटफॉर्म, जानें सभी डिटेल्स