Fixed Deposit: एक साल में FD से होगी बंपर कमाई! पांच साल में इतना रिटर्न दे रहा ये सरकारी बैंक
Fixed Deposit: बैंक ऑफ इंडिया एक साल के मैच्योरिटी वाले एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है. 3 साल से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
Fixed Deposit: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दर में बदलाव करते हुए इसे बढ़ा दिया है. बैंक 1 साल की एफडी पर आम लोगों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% का ब्याज देगा. 7 दिन से 45 दिन के एफडी पर बैंक 3% की ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 46 से 179 दिनों के एफडी पर 4.50% और 180 से 269 दिनों तक के एफडी पर 5% ब्याज दे रहा है. 270 दिनों से 1 साल के मैच्योरिटी वाली एफडी पर बैंक 5.50% का ब्याज देगा.
बैंक कितना ब्याज ऑफर कर रहा है?
बैंक ऑफ इंडिया एक साल के मैच्योरिटी वाले एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है. बैंक 1 साल के एफडी पर 7% का ब्याज देगा. वहीं 1 साल से अधिक और 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6% का ब्याज ऑफर कर रहा है. 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर 6.75% ब्याज दिया जा रहा है.
3 साल से ज्यादा और 5 साल से पहले मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.50% ब्याज दर देगा. वहीं 5 साल से ज्यादा 10 साल के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर बैंक 6% का ब्याज देगा. 3 साल से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
टैक्सेबल होती है ये राशि
एफडी से कमाई जाने वाली राशि टैक्सेबल होती है. एक साल में एफडी से जो ब्याज के तौर पर पैसा आता है, वह सालाना इनकम के तौर पर जुड़ जाता है. इस तरह कुल इनकम को आधार पर टैक्स स्लैब तय होता है. एफडी पर जो ब्याज आता है उसे अन्य सोर्स से आय के रूप में माना जाता है इस वजह से इसे सोर्स या टीडीएस में कटौती के तहत डिडक्ट किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
यहां भारतीय शिक्षकों को मिलेगी 27 लाख रुपये की सैलरी, कम से कम ये चीजें तो आनी ही चाहिए!