बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 8 फीसद बढ़ा, 95 करोड़ हुआ
बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 95.11 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 87.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 95 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 95.11 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 87.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बैंक ने लाभ की यह जानकारी शेयर बाजार को दी. इससे पिछली तिमाही या वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में बैंक को 3,969.27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं दूसरी ओर आर्थिक जानकार बैंक को घाटे का अनुमान लगा रहे थे. तिमाही समीक्षा में बैंक को लाभ होने से आर्थिक विशेषज्ञों की भविष्यवाणी गलत हो गई है.
समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 10,842.96 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,106.61 करोड़ रुपये थी. बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 16.66% रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13.05% थी. हालांकि, बैंक के एनपीए में वृद्धि दर्ज की गई है. बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 8.45% रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.70% था. देश में सरकारी बैंकों की कुल एनपीए मार्च महीने तक 10.36 ट्रिलियन रुपए हो गया है. राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल एनपीए में हिस्सेदारी 86 प्रतिशत है.