Bank Of India Q1 Result: बैंक ऑफ इंडिया (BoI) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2023-23) की जून में समाप्त पहली तिमाही में 22 फीसदी घटकर 561 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि, तिमाही के दौरान बैक का डूबा कर्ज घटा है, लेकिन परिचालन खर्च ऊंचा रहने की वजह से उसके मुनाफे में कमी आई है. बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी है. 


पिछले साल कैसा रहा था हाल?
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 720 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. मार्च तिमाही की तुलना में भी बैंक का शुद्ध लाभ 7.4 फीसदी कम रहा है. बीओआई की कुल आय भी अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 11,124.36 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक की आय 11,641.37 करोड़ रुपये थी.


ऑपरेटिंग खर्च कितना बढ़ा?
बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस 12 फीसदी बढ़कर 3,041 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,715 करोड़ रुपये रहा था. एकीकृत आधार पर, जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11 फीसदी गिरकर 657.62 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 735.37 करोड़ रुपये रहा था.


कितनी रही कुल आय?
आपको बता दें बीओआई की कुल आय भी कम होकर 11,207.57 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11,709.62 करोड़ रुपये रही थी. बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है.


NPA 9.30 फीसदी पर आया
बैंक की इस साल जून के अंत तक सकल गैर-निष्पादित अस्तियां (NPA) कुल लोन के 9.30 फीसदी पर आ गईं. जून, 2021 के अंत तक यह 13.51 फीसदी थीं. सकल एनपीए घटकर 44,414.67 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले यह 56,041.63 करोड़ रुपये रही थी. शुद्ध एनपीए भी 3.35 फीसदी या 12,424.13 करोड़ रुपये से गिरकर 2.21 फीसदी या 9,775.23 करोड़ रुपये पर आ गया.


यह भी पढ़ें:
Multibagger stock: आपको भी बनना है मालामाल तो यहां लगाएं पैसा! 1 लाख बन गए 94 लाख, जानें कैसे?


Bank FD कराने से पहले जान लें जरूरी बात, वरना हो सकता है नुकसान, जानें यहां...