Bank of Maharashtra New Branches: अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधा देने के लिए अपनी 300 ब्रांच खोलने वाला है. इससे ग्राहकों को सीधा लाभ होगा और बैंक के बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक ने करीब 300 नए ब्रांच खोलने का निर्णय लिया है.


बता दें कि बैंक के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडेय ने बताया है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) की कुल 300 ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया है. इस ब्रांच को देश के अलग-अलग हिस्से में खोला जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि जैसे राज्य और जम्मू-कश्मीर जैसे केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं.


पैसे निकालने के लिए ATM मशीन की जगह ये मशीन होगी यूज
बता दें कि रिसाइकिलर एक ऐसी मशीन होती है जिसके जरिए आप कैश निकाल और जमा दोनों कर सकते हैं. इससे आपको बैंक की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि करीब देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए 500 जगहों पर रिसाइकिलर लगाए जाएंगे. इससे लोगों कैश जमा करने और निकालने दोनों में सुविधा रहेगी.


हाल ही में रेपो रेट में की गई बढ़ोतरी
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने हाल ही में 36 दिनों में रेपो रेट की दो बार बढ़ोतरी का फैसला किया है. मई में केंद्रीय बैंक ने 0.40 प्रतिशत के रेपो रेट की बढ़ोतरी की थी. वहीं जून के महीने में बैंक ने 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ऐसे में इस फैसले के बाद से बैंकों ने अपने सभी तरह के कर्ज जैसे होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन आदि में बढ़ोतरी का फैसला किया है. वहीं बैंकों ने अपने यहां सेविंग अकाउंट और एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है. बता दें कि केंद्रीय बैंक ने यह फैसला महंगाई को काबू करने के लिए लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Federal Rate Hike Impact: बाजार पर खतरा-रुपया गिरने का डर, फेड के ब्याज दरें बढ़ाने का ये होगा भारत पर असर


ATF Price Hike: फिर बढ़े ATF के रेट, अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे भाव, महंगा होगा हवाई सफर!