FD Rates: एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी! SBI के बाद इन दो बैंकों ने बढ़ाए FD के ब्याज, यहां चेक करें नई दरें
FD Rates: स्टेट बैंक ने हाल ही में अपने एफडी और आरडी की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. इसके बाद अब दो और बैंकों ने अपने ग्राहकों को एफडी पर ब्याज दर देने का निर्णय लिया है.
Fixed Deposit Rates: रिजर्व बैंक के 8 फरवरी, 2023 के रेपो रेट में इजाफे के फैसले के बाद बैंक के ग्राहकों पर इसका बड़ा असर पड़ा है. कई बैंकों ने अपने एमसीएलआर (MCLR) और एफडी रेट्स (FD Rates) में इजाफा किया है. इससे कर्ज महंगा (Loan Costly) हो गया है. इसके साथ ही बैंक के ग्राहकों को डिपॉजिट स्कीम (Deposit Scheme) पर ज्यादा ब्याज का लाभ मिल रहा है. हाल ही में देश के तीन बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों (Fixed Deposit Rates) पर इजाफा किया है. इसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडसइंड बैंक का नाम शामिल हैं. अगर आप इन तीनों में से किसी एक के एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको तीनों की अपडेट ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एफडी रेट्स-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra FD Rates) ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़त के बाद सामान्य कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं दो स्पेशल एफडी स्कीम यानी 200 और 400 दिन पर बैंक 7 फीसदी और 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. नई दरें 14 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि के ब्याज दर के बारे में-
- 7 से 30 दिन की एफडी-2.75 फीसदी
- 31 से 45 दिन की एफडी-3.00 फीसदी
- 46 से 90 दिन की एफडी-3.50 फीसदी
- 91 से 119 दिन की एफडी-4.50 फीसदी
- 120 से 180 दिन की एफडी-4.75 फीसदी
- 181 से 270 दिन की एफडी-5.25 फीसदी
- 271 से 364 दिन की एफडी-5.50 फीसदी
- 1 साल की एफडी-6.25 फीसदी
- 1 से 2 साल की एफडी-6.00 फीसदी
- 2 से 3 साल की एफडी-6.00 फीसदी
- 3 से अधिक सालों की एफडी-5.75 फीसदी
इंडसइंड बैंक एफडी रेट्स-
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने भी 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़त के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रबा है. वहीं बैंक सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की नई दरें 16 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़त के बाद जानते हैं कि सामान्य नागरिकों को अलग-अलग अवधि पर कितना ब्याज दर मिल रहा है-
- 7 से 30 दिन की एफडी-3.50 फीसदी
- 31 से 45 दिन की एफडी-4.00 फीसदी
- 46 से 60 दिन की एफडी-4.50 फीसदी
- 61 से 90 दिन की एफडी-4.60 फीसदी
- 91 से 120 दिन की एफडी-4.75 फीसदी
- 121 से 180 दिन की एफडी-5.00 फीसदी
- 181 से 210 दिन की एफडी-5.75 फीसदी
- 211 दिन से 269 दिन की एफडी-5.80 फीसदी
- 270 से 354 दिन की एफडी-6.00 फीसदी
- 355 से 364 दिन की एफडी-6.25 फीसदी
- 1 से 1.5 साल तक की एफडी-7.00 फीसदी
- 1.5 से 2 साल तक की एफडी-7.25 फीसदी
- 2 से 3 साल तक की एफडी-7.50 फीसदी
- 3 साल से 61 महीने तक की एफडी-7.25 फीसदी
- 61 महीने से ऊपर की एफडी-7.00 फीसदी
आरबीआई लगातार बढ़ा रहा रेपो रेट-
भारत ने महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में देश में मुद्रास्फीति दर को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2022 से अब तक कुल 6 बार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. यह 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण बैंक अपने सेविंग अकाउंट, एफडी रेट्स और आरडी रेट्स में लगातार इजाफा कर रहे हैं. हाल ही देश के सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक ने अपने MCLR, एफडी और आरडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद जहां एक तरफ ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ा है तो वहीं सेविंग पर ज्यादा ब्याज का लाभ भी मिला है.
ये भी पढ़ें-