MCLR Rate Reduced: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! MCLR रेट में कटौती, लोन लेना हुआ सस्ता
Bank of Maharashtra: बैंक ने अपने एमसीएलआर रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. फैसले के बाद से ग्राहकों के ईएमआई में करीब 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
Bank of Maharashtra MCLR Rate Reduced: आजकल के समय में हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका अपना घर, कार हो. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग कई बार लोन लेने की सोचते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से लोगों पर EMI का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया है. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने देश में महंगाई को कंट्रोल (Inflation Control) करने के मई और जून के महीने में कुल दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी (Repo Rate Hike) की है. इसके बाद ही लगातार सभी प्राइवेट और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. ऐसे में इस बढ़ते ईएमआई के बोझ के बीच में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपने ग्राहको को बड़ी राहत दी है.
बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके फैसले के बाद से ग्राहकों के ईएमआई में करीब 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह नई दरें 11 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है.
बैंक की MCLR रेट्स में की गई इतनी गिरावट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR रेट्स में कटौती करने के बाद बताया कि एक साल की अवधि के लिए बैंक ने अपनी MCLR रेट्स में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. पहले यह रेट 7.70 प्रतिशत था जो अब घटकर 7.50 प्रतिशत हो चुका है. वहीं 6 महीने की अवधि का MCLR रेट अब 7.40 प्रतिशत है. पहले यह 7.60 प्रतिशत था. वहीं तीन महीने की अवधि का MCLR रेट 7.20 प्रतिशत है.
MCLR घटने से लोन होगा सस्ता
कोई भी बैंक अपनी ब्याज दरों को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट के बेसिस पर तय करता है. MCLR के बढ़ने और घटने पर ही ग्राहकों की ईएमआई तय होती है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बदलाव के साथ ही बैंक अपने एमसीएलआर की दरों में बदलाव करते हैं. अगर बैंक का MCLR ज्यादा है तो ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर देना होगा और एमसीएलआर है तो इसका सीधा असर ब्याज दर पर पड़ता है और आपको कम ईएमआई देना होगा.
इन बैंकों ने बढ़ाया है MCLR रेट
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंकों ने अपने MCLR रेट में बढ़ोतरी की है. इसमें इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), आईसीआईसीआई (ICICI Bank), यस बैंक (Yes Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आदि कई बैंक शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Edible Oil: खाद्य तेल की कीमत इस साल नई ऊंचाई को छू सकती है, जानें क्यों है ये आशंका