MCLR Hike: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपनी लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost of Lending Rates) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने एमएलसीआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स (BOM MCLR Hike) की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक की नई दरें 15 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद से ही होम लोन (Home Loan) , कार लोन, एजुकेशन लोन आदि सभी तरह के लोन पर ईएमआई बढ़ गई है.


कितनी बढ़ी ब्याज दर-


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक बैंक ने अपने एक साल के एमएलसीआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost of Lending Rates Hike of BoM) में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद एक साल का का MCLR 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ज्यादातर ग्राहक एक साल की अवधि पर ही होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि लेते हैं. ऐसे में इसका सीधा असर ग्राहकों की ईएमआई पर पड़ेगा. वहीं 6 महीने का एमएलसीआर बढ़कर 8.40 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं ओवरनाइट MCLR बढ़कर 7.90 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं एक महीने का एमएलसीआर बढ़कर 8.10 फीसदी तक पहुंच गया है.


केनरा बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज दर-


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अलावा केनरा बैंक ने भी अपनी लोन की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक ने लोन के ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार छह महीने और एक साल के टेन्योर के लिए एमसीएलआर रेट 8.45 फीसदी और 8.65 फीसदी हो चुका है. इसके अलावा बाकी अवधि के लोन पर ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.


BoM ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा-


एमएलसीआर की बढ़ोतरी के साथ ही अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह इजाफा 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 दिन से 5 साल तक की अवधि की एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 200 दिन की एफडी पर अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


भारत को लेकर Tim Cook के हैं बड़े प्लान, रेवेन्यू के साथ ही प्रोडक्‍शन बढ़ाने का है लक्ष्य!