Bank of Maharashtra Fixed Deposits: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंक अपने बैंक एफडी (Bank FD) में बढ़ोतरी कर रहे है. जहां एक तरफ बैंक ने कर्ज महंगे किए हैं वहीं ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज दर में भी बढ़ोतरी की है. पिछले कुछ दिनों में कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में ग्राहकों को बैंक में एफडी (Bank FD) कराने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी रेट्स बढ़ाने का लिया फैसला-
रेपो रेट की बढ़ोतरी के बाद एक और सरकारी बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी एफडी पर दिए जाने जाने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि डोमेस्टिक और एनआरओ एफडी डिपॉजिट (NRO Term Deposit) की ब्याज दरों में बैंक द्वारा बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.5 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दे रहा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने यह भी जानकारी दी है कि यह नई दरें 8 मई 2022 से लागू कर दी गई हैं.


बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई ब्याज दरें (2 करोड़ से कम की एफडी)-



  • 7 दिन से 45 दिन तक- 2.75 प्रतिशत

  • 46 दिन से 90 दिन तक- 3.25 प्रतिशत

  • 91 दिन से 119 दिन तक- 3.50 प्रतिशत

  • 120 दिन से 180 दिन तक- 3.75 प्रतिशत

  • 181 दिन से 270 दिन तक- 4.00 प्रतिशत

  • 271 दिन से 364 दिन तक- 4.25 प्रतिशत

  • 1 साल- 4.90 प्रतिशत

  • 1 साल से ज्यादा 2 साल से तक- 4.90 प्रतिशत

  • 2 साल से 3 साल तक- 4.90 प्रतिशत

  • 3 से 5 साल तक- 4.90 प्रतिशत

  • 5 साल से अधिक- 4.90 प्रतिशत


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल पर आज मिली राहत या बढ़े फ्यूल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट्स


YES Bank: इस अवधि वाले FD को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर यस बैंक वसूलेगा पेनल्टी