Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मानसून ऑफर, सस्ते में लें कार लोन-होम लोन, जानें क्या है डिस्काउंट
Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस रिटेल बोनांजा-मानसून धमाका के तहत महा सुपर होम लोन और महा सुपर कार लोन योजनाओं के लिए फुल प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिल रही है.
![Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मानसून ऑफर, सस्ते में लें कार लोन-होम लोन, जानें क्या है डिस्काउंट Bank of Maharashtra is offering Monsoon Offer in which you can take home and car loan on minimum charges Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मानसून ऑफर, सस्ते में लें कार लोन-होम लोन, जानें क्या है डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/27d5d697fbd72263ac05f74235e257fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मानसून ऑफर इस समय खुला हुआ है और बैंक कम दरों पर होम लोन, कार लोन आदि की पेशकश कर रहा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस रिटेल बोनांजा-मानसून धमाका के तहत महा सुपर होम लोन और महा सुपर कार लोन योजनाओं के लिए फुल प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिल रही है. इसके अलावा भी बैंक कई और तरह की छूट और डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है.
कब से खुला मानसून ऑफर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस स्पेशल ऑफर को 1 अगस्त 2022 से शुरू कर दिया है. मानसून ऑफर के तहत बैंक के ग्राहकों को होम लोन-कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट के अलावा कई और छूट के ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इसे Retail Bonanza-Monsoon Dhamaka के तहत लॉन्च किया गया है और इसकी जानकारी आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
क्या हैं मानसून ऑफर के तहत अन्य छूट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.30 फीसदी और 7.70 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ होम लोन और कार लोन मुहैया करा रहा है. इसके साथ होम लोन में रेगुलर रीपेमेंट पर तीन मुफ्त EMI के साथ कार और होम लोन में 90 फीसदी तक की लोन फैसिलिटी तो दी ही जा रही है. इसके अलावा इन कार लोन और होम लोन पर किसी तरह का कोई पार्ट टाइम चार्ज, प्री क्लोजर चार्ज और प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जा रहा है. अगर आप इस समय बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इन लोन को लेते हैं तो सस्ती दरों पर कर्ज की सुविधा हासिल कर सकते हैं.
गोल्ड लोन पर भी बैंक के ग्राहकों को सुनहरा फायदा
- 3 लाख सुपये तक जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ मिलने वाले गोल्ड लोन के लिए बैंक ने खास इंतजाम किए हैं.
- ग्राहकों को गोल्ड लोन के लिए 15 मिनट के भीतर बैंक की अलग-अलग ब्रांचेज में 'गोल्ड लोन पॉइंट' के जरिए स्पेशल काउंटर्स मिलेंगे जहां वो आसानी से गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया करवा सकते हैं.
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र गोल्ड लोन पर 7.70 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक हैसलफ्री गोल्ड लोन की सर्विस देने का एलान अपनी वेबसाइट पर कर रखा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)