Monsoon Offer: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! होम और कार लोन लेना हुआ सस्ता, बैंक ने लॉन्च किया मानसून ऑफर
BOM Monsoon Offer: मानसून ऑफर में ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में छूट के अलावा कई और चीजों में छूट की सुविधा मिलेगी. ग्राहकों को होम लोन और कार लोन में 90 प्रतिशत तक का कुल लोन मिलेगा.
Bank of Maharashtra Monsoon Offer: देश का एक बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के ग्राहकों को लिए काम की खबर है. बैंक ने अपने ग्राहकों को लिए मानसून ऑफर लॉन्च (Monsoon Offer) किया है. इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को सस्ता कार लोन और होम लोन का लाभ मिलेगा. ऐसे में अगर आप नया कार (Car Loan) या घर लेने (Home Loan) की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ने इस ऑफर को 29 जुलाई 2022 को लॉन्च किया है.
1 अगस्त से मिलेगा इस ऑफर का लाभ
इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को होम लोन और कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees) अब नहीं देना होगा. इससे ग्राहकों के लिए बैंक से कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा. बैंक इस स्पेशल ऑफर को 1 अगस्त 2022 से शुरू करने जा रहा है. इस ऑफर का नाम है बैंक ऑफ महाराष्ट्र का रिटेन बोनान्जा-मानसून धमाका ऑफर (Bank of Maharashtra Retail Bonanza Monsoon Dhamaka Offer) . बैंक कार लोन के लिए 7.70 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं होम लोन पर 7.30 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
ग्राहकों को कई अन्य फीचर्स का मिलेगा लाभ
इसके साथ ही मानसून ऑफर में ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में छूट के अलावा कई और चीजों में छूट की सुविधा मिलेगी. ग्राहकों को होम लोन और कार लोन में 90 प्रतिशत तक का कुल लोन मिलेगा. इसके साथ ही कई अन्य चार्जेंस जैसे पार्ट टाइम चार्जेंस (Part Time Charge), प्री क्लोजर चार्ज और प्री पेमेंट चार्ज आदि इन सभी चार्ज का भुगतान कस्टमर्स को नहीं करना होगा.
गोल्ड लोन पर भी मिलेगा स्पेशल लाभ
इसके साथ ही इस बैंक ऑफ महाराष्ट्र के रिटेन बोनान्जा-मानसून धमाका ऑफर (BOM Monsoon Offer) में गोल्ड लोन पर भी स्पेशल छूट मिल रही है. इसमें ग्राहकों को 7.70 प्रतिशत के ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन (Gold Loan) मिल सकता है. अगर कोई ग्राहक 3 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन लेता है तो ऐसी स्थिति में ग्राहक को बतौर प्रोसेसिंग फील एक रुपये भी नहीं देना होगा. इसके साथ ही इस लोन का पैसा ग्राहक के खाते में केवल 15 मिनट में ही प्रोसेस कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Indian Railway: रेलवे जल्द करेगा प्रीमियम तत्काल की सुविधा! जानें यात्रियों पर क्या पड़ेगा असर