Special FD Offer: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लॉन्च की महा धनवर्षा एफडी स्कीम! सीनियर सिटीजन को मिलेगा 6% का रिटर्न
FD Scheme: आपको बता दें कि इससे पहले बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में 22 अगस्त 2022 को बदलाव किया था. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि के पर एफडी करने की सुविधा देता है.
Bank of Maharashtra Special FD Scheme: देश के कई बड़े बैंकों ने पिछले कुछ दिनों में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब इस लिस्ट में देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने एक स्पेशल एफडी प्लान लॉन्च करने का ऐलान किया है जिसमें बेहद कम दिन की एफडी पर आपको 6.00% से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा. बैंक ने इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम रखा है महा धनवर्षा स्कीम (Maha Dhanvarsha Fixed Deposit Scheme) . इस स्कीम के तहत बैंक के सामान्य नागरिकों को 400 दिन के एफडी पर 5.50% का ब्याज मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत अतिरिक्त 0.50% का रिटर्न मिलता है. ऐसे में उन्हें कुल 6.00% का रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है. बता दें कि बैंक ने महा धनवर्षा स्कीम को 29 अगस्त 2022 से इसे लागू कर दिया गया है. यह स्पेशल स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी को लिए लागू की गई है.
जानें बैंक के लेटेस्ट ब्याज दर
आपको बता दें कि इससे पहले बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में 22 अगस्त 2022 को बदलाव किया था. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि के पर एफडी करने की सुविधा देता है. सामान्य नागरिक 2.75% % से लेकर 5.50% तक का ब्याज अपने ग्राहकों को ऑफर करता है. आप 7 से 30 दिन के एफडी पर 2.75% ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.00%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.50%, 91 से 119 दिन की एफडी पर 3.75%, 120 दिन से 180 दिन की एफडी पर 3.90%, 181 से 270 दिन की एफडी पर 4.25%, 271 से 364 दिन की एफडी पर 5.00%, 1 साल की एफडी पर 5.40%, 1 साल से 399 दिन की एफडी पर 5.40%, 400 दिन की एफडी पर 5.50%, 401 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.40%, 2 से 3 साल की एफडी पर 5.40%, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 5.40% ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन को हर अवधि की एफडी के लिए 0.50% ज्यादा ब्याज दर मिलता है.
इन बैंकों ने हाल में लॉन्च किया स्पेशल एफडी स्कीम
गौरतलब है कि देश के कई बड़े बैंकों में हाल ही में रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट है 5.40% है. जिन बैंकों ने हाल ही में स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया है वह है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और केनरा बैंक (Canara Bank) . पीएनबी (PNB) अपने ग्राहकों को 405 दिन की अवधि पर 6.10% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को कुल 6.60% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं केनरा बैंक की बात करें तो वह 666 दिन की एफडी पर 6.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.00% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: क्या आज सस्ता हुआ ईंधन, जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के रेट
Inflation is High: बढ़ती महंगाई में आप कैसे करें बचत और निवेश, इन बातों का रखें ध्यान