Bank Recurring Deposit Penalty: आपने भी बैंक में कराई है RD तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो देनी पड़ेगी पेनाल्टी
Recurring Deposit: रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाते समय आपके एक निश्चित राशि (Fixed Amount Deposit) और कुछ ब्याज दरों हर महीने जमा करानी होती है. यह डेट बैंक और कस्टर की सहमति से तय होता है.
![Bank Recurring Deposit Penalty: आपने भी बैंक में कराई है RD तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो देनी पड़ेगी पेनाल्टी Bank Recurring Deposit Penalty Rules know about the Recurring Deposit Penalty rules and its conditions Bank Recurring Deposit Penalty: आपने भी बैंक में कराई है RD तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो देनी पड़ेगी पेनाल्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/872ae770fb01d48f1c15e4da044c481c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Recurring Deposit Penalty Rules: अगर आप बैंक में अपने पैसों को छोटे समय के लिए जमा करना चाहते हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्मॉल सेविंग्स का एक सेफ और बेहतर ऑप्शन है. रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) की नजदिकी शाखा में खुलवा सकते हैं. इसमें आप हर महीने एक तय तारीख पर निश्चित रशि (Fixed Amount) जमा करानी होती है. अगर कोई RD खाताधारक तय दिन तक पैसे ना जमा कराएं तो उसे पेनल्टी (Penalty) देनी पड़ सकती है.
तय तारीख तक जरूर जमा करें पैसे
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाते समय आपके एक निश्चित राशि (Fixed Amount Deposit) और कुछ ब्याज दरों हर महीने जमा करानी होती है. यह डेट बैंक और कस्टर की सहमति से तय होता है कि कितनी राशि कतने साल के लिए जमा की जाएगी. अगर देश के सबसे बड़े बैंक सबीआई (SBI) की बात करें तो या आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Recurring Deposit Account) कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए खोल सकते हैं. यहां आपको हर महीने कम से कम 100 रपये और ज्यादा से ज्यादा 100 के मल्टीपल में पैसे जमा कर सकते हैं. यहां Maximum की कोई लीमिट (Limit) तय नहीं है.
कब देनी पड़ती है पेनाल्टी
अगर आप तय तारीख तक पैसे जमा नहीं करते हैं तो आपको ऐसी हालत में पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. वैसे पेमाल्टी का नियम हर बैंक का अलग होता है. अगर SBI (State Bank of India) की बात करें तो अगर आपने 5 साल या इससे कम के टेन्योर की आरडी कराई है तो 100 रपये वाली RD के लिए आपको 1.50 रुपये पेनल्टी देनी होगी. वहीं पांच से ज्यादा साल वाली RD के लिए आपको 2 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: Credit Card: इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से करिए 2 लाख तक की शॉपिंग, फ्री हेल्थ चेकअप सहित मिलेंगे कई लाभ
वहीं 6 बार तक किस्त नहीं देने की स्थिती में अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और पैसे अकाउंट होल्डर को दे दिया जाएगा. अगर आपने तय तारीख तक पैसे नहीं जमा किेए हैं तो आप बैंक की ऑटो डेबिट फेसिलिटी (Auto Debit Facility) का यूज करें. इससे पैसे हर महीने तय तारीख को खुद ही ट्रांसफर हो जाएंगे. बस इस बात का ध्यान रखें कि आकाउंट में पर्याप्त बैंलेस हो.
RD पर ले सकते हैं लोन
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट के आधार पर आप बैंक से लोन भी लें सकते हैं. वहीं आप ड्रॉफ्ट फैसेलिटी का फायदा भी उठा सकते हैं. वहीं आपको वहीं फॉर्म 15G/15H जमा करके आप टैक्स छूट का लाभ भी लें सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Documents Required for Ration Card: राशन कार्ड में जोड़ना है बच्चों का नाम, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)