Bank Account Put on Hold: बैंक खाते को कर दिया गया है होल्ड, ऐसा होने पर क्या करें, यहां समझें पूरी बात
Bank Rules: अगर आपका अकाउंट होल्ड कर दिया गया है तो सबसे पहले पता करें कि इसका कारण (Reason Behind Account Hold) क्या है? इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पेरेंट ब्रांच जाना होगा.
Bank Account Put on Hold Reason: सरकार लगातार देश के सभी नागरिकों बैंकिंग व्यवस्था (Banking) से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. आजकल देश में ज्यादातर लोगों के पास बैंक अकाउंट (Bank Account) रहता ही है. लेकिन, बैंकिंग ट्रांजैक्शन के कई बार अलग-अलग तरह की परेशानियां भी सामने आने लगती है. जिसका समाधान निकालने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि इसकी सही जानकारी आपके पास नहीं होती है.
कई बार बैंकों द्वारा अकाउंट को होल्ड कर दिया जाता है. ऐसे में खाते में किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हो पाता है. पिछले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के एक ग्राहक ने बैंक से अपने अकाउंट के होल्ड हो जाने की शिकायत की है. ग्राहक का अकाउंट सेविंग अकाउंट (Saving Account) है. टीवी 9 में छपी रिपोर्ट के अनुसार ग्राहक ने बताया कि उसका अकाउंट होल्ड पर कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में आपके खाता को होल्ड पर किया जाता है?
ये भी पढ़ें: LIC Premium: क्या आपका भी एलआईसी प्रीमियम रिफंड का पैसा फंसा है? इन आसान तरीके से करें उसे चेक
बैंक अकाउंट होल्ड (Bank Account on Hold) होने का कारण क्या है?
अगर किसी ग्राहक ने बैंक से लोन लिया है और उसे सही समय पर नहीं चुकाया है तो ऐसी स्थिति में बैंक खाते को होल्ड पर किया जा सकता है. अगर आपको किसी तरह का कर्ज नहीं चुकाना है फिर भी आपके अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है तो इसका कारण केवाईसी (KYC) अपडेट करना हो सकता है. लंबे समय से केवाईसी ना अपडेट (KYC Update) कराने पर बैंक आपके खिलाफ कार्रवाई करके आपके खाते को होल्ड (Account Hold) पर रख सकता है. अगर आपके खाते में किसी तरह का फ्रॉड ट्रांजेक्शन (Fraud Transaction) हुआ है तो ऐसी स्थिति में भी बैंक खाते में होल्ड पर किया जा सकता है. इसके साथ ही खाते पर लॉकर का किराया नहीं चुकाने पर भी आपको खाते को होल्ड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: भारतीय रेल के अस्पताल जोड़े गए Ayushman Bharat Digital Mission से, 80 लाख कर्मियों मिलेगा लाभ
बैंक अकाउंट होल्ड होने पर क्या करें?
अगर आपका अकाउंट होल्ड कर दिया गया है तो सबसे पहले पता करें कि इसका कारण (Reason Behind Account Hold) क्या है? इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पेरेंट ब्रांच जाना होगा. इसके बाद कारण पता करके आप उसे ठीक करें. इसके बाद ही खाते को होल्ड पर से हटाया जाएगा.