कोरोना संकट के इस दौर में बैंकों ने लोन देने के नियम कड़े कर दिए हैं. लोगों की आय में कमी और बेरोजगारी बढ़ने से बैंकों में लोन के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या बढ़ने लगी है. लिहाजा बैंकों ने आवेदनों की स्क्रूटिनी कड़ी कर दी गई है. ऐसे में सस्ता और आसान लोन के विकल्प सीमित हो गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे साधन हैं, जिनसे आसानी से लोन मिल सकता है.
गोल्ड लोन
गोल्ड लेने देने वाली गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां और बैंक भी गोल्ड लेकर आसानी से लोन देते है. गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने पर कुछ ही घंटों में पैसा मिल जाता है. आप सोने पर 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. आप ईएमआई के रूप में केवल ब्याज चुकाने और मूलधन बाद में चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं. इसलिए इस लोन का बोझ कम पड़ता है.
एफडी पर लोन
बैंक आपकी एफडी राशि का करीब 80 से 95 फीसदी तक लोन लेते हैं. इटंरेस्ट रेट एफडी से 1-2 फीसदी ज्यादा होता है. आम तौर पर बैंक ऐसे लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते हैं. हालांकि यहां आपका क्रेडिट स्कोर मायने रखता है. एफडी पर लोन 25 हजार रुपये से शुरू होता है.
होम लोन टॉप-अप
होम लोन पर आप टॉप-अप के जरिये भी पैसा जुटा सकते हैं. होम लोन टॉप-अप पर आपको मौजूदा होम लोन से 1 से 2 फीसदी ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है. अगर आपने होम लोन टॉ-अप घर की मरम्मत के लिए लिया है तो आप उस पर टैक्स बेनिफिट का भी दावा कर सकते हैं.
कार पर लोन
आप अपनी कार पर भी लोन ले सकते हैं. अगर आपका क्रेडिट रिकार्ड ठीक है और पिछले नौ महीनों से आप अपना पेमेंट ठीक से कर रहे हैं तो मौजूदा कार लोन के डेढ़ गुना तक आप टॉप-अप ले सकते हैं. इसमें डॉक्यूमेंट की कोई जरूरत नहीं होती है इसलिए लोन तुरंत मिल जाता है. हालांकि इस लोन का रेट ज्यादा है.
इसके अलावा आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी, डीमैट शेयर, एनसीडी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट को भी गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं.