Bank Strike: जून में फिर बैंक हड़ताल की आहट, जानिए क्यों और कब हो सकती है स्ट्राइक- क्या 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Strike: जानिए क्यों एक बार फिर बैंकों में हड़ताल की आहट सुनाई दे रही है. आखिर अब कौनसी वजह है जिसके कारण बैंककर्मी स्ट्राइक करने की धमकी दे रहे हैं. जानिए कब और क्यों हो सकती है बैंक स्ट्राइक.
Bank Strike: सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने की चेतावनी जारी की है. बैंककर्मी अपने पेंशन संबंधी मुद्दों और हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग को लेकर दबाव बनाना चाहते हैं और ये ही इस हड़ताल का कारण बताया जा रहा है. पेंशनभोगियों के लिए पेंशन का अपडेट और रिवीजन तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करने से लेकर और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसे मुद्दों को लेकर बैंक संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी जारी की है.
किन-किन संगठनों ने किया है समर्थन का एलान
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स सहित नौ बैंक यूनियनों की एक संस्था ने इस संभावित हड़ताल का समर्थन किया है. इन संगठनों ने एलान किया है कि इस दिन (27 जून) को देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं किया जाएगा.
हड़ताल हुई तो बैंकों में लगातार तीन दिन काम बंद रहेगा
देश भर में बैंकिंग के कामकाज 25 जून और 26 जून को स्थगित रहेंगे क्योंकि 25 जून को चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा और 26 जून को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसीलिए अगर 27 जून सोमवार को भी बैंकों में हड़ताल के कारण कामकाज नहीं होगा तो लगातार 3 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
सरकारी क्षेत्रों के बैंकों की है चेतावनी
सरकारी क्षेत्रों के बैंकों ने ये हड़ताल की चेतावनी दी है और अगर इसको रोका नहीं गया तो लोगों को जून के आखिरी सप्ताह में बड़ी परेशानी हो सकती है. लिहाजा आपको सलाह दी जा रही है कि अगर बैंक का कोई जरूरी काम है तो उसे 25 जून से पहले ही निपटा लें वर्ना फिर 3 दिनों के लिए आपका काम अटक सकता है.
ये भी पढ़ें