Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम
Bank Strike December 2021: आने वाले हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंद (Bank holidays) रहेगा तो ऐसे में आप अपने काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो.
![Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम Bank strike in december 2021 Bank holidays list banks may remain close 4 days in next week Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/647613ca974b51d275a1579543a99ff1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Strike News: अगले हफ्ते अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है या फिर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आने वाले हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंद (Bank holidays) रहेगा तो ऐसे में आप अपने काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो.
16 और 17 दिसंबर को होगी हड़ताल
आपको बता दें देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU-United Forum of Bank Unions) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं.
किस-किस दिन रहेगी छुट्टी-
- 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 16 दिसंबर - बैंक हड़ताल
- 17 दिसंबर - बैंक हड़ताल
- 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
आने वाले दिनों में बैंक की छुट्टियां-
- 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
- 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
- 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
- 30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)
यहां चेक कर सकते हैं छुट्टियों की लिस्ट
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Tatkal Booking: आप भी कर रहे हैं तत्काल टिकट बुकिंग तो जान लें ये जरूरी बात, आसानी से मिलेगी कंफर्म सीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)