Bank Strike on 19th November 2022: शनिवार यानि कल देशभर में बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकती है. बैंक कर्मचारी 19 नवंबर, 2022 शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन (All India Bank Employee Association) ने एक द्विवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. माना जा रहा है कि हड़ताल के चलते चेक क्लीयरिंग में देरी से लेकर एटीएम पर कैश की किल्लत हो सकती है. 


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने 18 नवंबर, 2022 को रेग्युटेलरी फाइलिंग में कहा कि हमें इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) द्वारा बताया गया है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन (AIBEA) ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिन के हड़ताल पर जाने के लिए नोटिस दिया है. एसबीआई ने कहा कि उसने हड़ताल वाले दिन अपने शाखाओं पर कामकाज को सामान्य बनाये रखने के लिए जरुरी कदम उठाये हैं लेकिन हड़ताल के चलते कुछ हद तक कामकाज प्रभावित हो सकता है. 


आपको बता दें 19 नवंबर, 2022 शनिवार पड़ रहा है. हर महीने के दूसरे चौथे शनिवार को बैंक वैसे ही बंद रहता है. लेकिन इस महीने के तीसरे शनिवार को हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी. शनिवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो अगले ही दिन रविवार होने के चलते बैंक वैसे ही बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक एटीएम पर दो दिनों तक कैश की कमी का सामना आम लोगों को करना पड़ सकता है.  


AIBEA के जनरल सेक्रेटरी सी एच वेंकटचलम ने कहा कि दिल्ली में चीफ लेबर कमिश्नर के साथ 11 नवंबर को बैठक हुई थी. जिसमें लेबर कमिश्नर ने आईबीए से रास्ता निकालने के लिए यूनियन से बात करने के लिए कहा था. आईबीए के साथ यूनियन की मुंबई में बैठक भी हुई लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया. उन्होंने बताया कि कई बैंक में लोगों की छंटनी की जा रही है. जॉब सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. तो बदले की भावना से साथ कर्मचारियों के साथ व्यवहार किया जा रहा है. इन हमलों के चलते  AIBEA के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. 


ये भी पढ़ें 


Moody's Investor Service: मूडीज ने कहा, महंगे खाने-पीने की चीजें और महंगे पेट्रोल डीजल सीएनजी का महंगाई दर बढ़ाने में है आधे से ज्यादा योगदान!