नई दिल्लीः अभी हाल ही में बैंक यूनियनों ने 30 और 31 मई को देशव्यापी हड़ताल की थी और इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर आने वाले महीने में बैंक के आंदोलन के जोर पकड़ने की संभावना बन रही है. बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूएफबीयू ने कर्मचारियों के वेतन में महज दो फीसदी बढ़त के खिलाफ जुलाई और अगस्त में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
GOOD NEWS: PMAY के तहत सब्सिडी वाले घरों के कार्पेट एरिया में हुई बढ़त
बैंक कर्मचारियों ने 30 और 31 मई को हड़ताल की थी जिसको लेकर यूएफबीयू के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि नौ बैंक श्रमिक संगठनों का मंच यूनाइटेड फेडरेशन आफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की यहां बैठक हुई और दो दिन की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों को बधाई दी गई.
अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये करने पर विचार
इसके अलावा उन्होंने कहा , ‘हड़ताल के साथ संघर्ष तेज करने का फैसला किया गया है. मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान के लिये सरकार और बैंकों में उच्च प्राधिकरणों से मिलने का फैसला किया गया है. ’ वेंकटचलम ने कहा , ‘हालांकि अगर इन बैठकों में कोई समाधान नहीं निकलता है तो यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियन्स आगे बढ़ेगी और इससे भी ज्यादा बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा. ’
आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी
इस बीच नेशनल कान्फेडरेशनल आफ बैंक एंप्लायज के उपाध्यक्ष वीवीएसआर शर्मा के हवाले से तिरूपति से मिली खबर के मुताबिक बैंक कर्मचारी जुलाई और अगस्त में चरणबद्ध तरीके से अपना आंदोलन तेज करेंगे.