Bank Holiday in May 2023: अगले महीने छुट्टियों की है भरमार, मई में बैंक इतने दिन रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
Bank Holiday in May: मई में बैंकों की छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए आरबीआई ने मई की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.
![Bank Holiday in May 2023: अगले महीने छुट्टियों की है भरमार, मई में बैंक इतने दिन रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट Bank Will remain close for 12 days see holiday list in May 2023 know details Bank Holiday in May 2023: अगले महीने छुट्टियों की है भरमार, मई में बैंक इतने दिन रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/1e3f21af8d23dc82767ab1b32fbee10a1682416696449279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holiday in May 2023: वित्त वर्ष 2023-24 का पहला महीना खत्म होने को आ गया है और कुछ ही दिनों में नए माह की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में मई की शुरुआत होने से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मई में बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. पैसों के लेन देन, डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त, चेक जमा करने जैसे कई कार्यों के लिए बैंक की आवश्यकता पड़ती है. अगर बैंक में छुट्टी रहती है तो कई बार ग्राहकों के जरूरी काम अटक जाते हैं. मई में अगर आपको भी कोई जरूरी काम निपटाना है तो आपको इस महीने की बैंक अवकाश लिस्ट (Bank Holiday in May 2023) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
मई में कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
मई 2023 में बैंक में छुट्टियों की भरमार है. त्योहार, जयंती आदि के कारण बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. मई के महीने में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसी कई महत्वपूर्ण अवसर पड़ रहे हैं. इसक कारण अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंकों में कामकाज (May Bank Holiday List) नहीं होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि हर राज्यों में बैंक अवकाश की लिस्ट अलग-अलग होती है. हम आपको राज्यों के हिसाब से मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
मई 2023 में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद?
- 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.
- 9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.
- 21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
- 22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे.
- 27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.
बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं काम-
बैंकों में अवकाश होने पर कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में कस्टमर्स की सुविधा के लिए कुछ काम आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के पूरा कर सकते हैं. पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
EPF Balance: पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हैं जमा? पता करने के लिए अपनाएं ये चार आसान तरीके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)