Bank Holiday Today: 1 अप्रैल के साथ ही आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 (Financial Year 2023-24) की शुरुआत हो गई है. नए फाइनेंशियल ईयर के साथ ही कई बदलाव होते हैं. अप्रैल के महीने में कई बड़े बदलाव हुए हैं. वहीं इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार हैं. महीने के पहले दो दिन ही बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंकों से संबंधित को कोई काम निपटाना हैं तो चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं.
आज बैंक रहेंगे बंद
नए वित्त वर्ष के साथ ही पहले दिन बैंकों में आज अवकाश रहेगा. फाइनेंशियल ईयर (FY 2024) की शुरुआत के साथ ही ग्राहकों से जुड़ा कोई कामकाज नहीं किया जाता है. पिछले वित्त वर्ष की फाइनेंशियल क्लोजिंग के कामकाज को निपटाया जाता हैं. ऐसे में हर साल 1 अप्रैल को बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहते हैं. आज यानी शनिवार के दिन मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देशभर में आज बैंक बंद रहेंगे. वहीं कल पूरे देश में रविवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा. वहीं अगले हफ्ते 5 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 8 और 9 अप्रैल को शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक रहेंगे बंद
आरबीआई द्वारा हर महीने की शुरुआत से पहले बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती हैं. बैंकों में छुट्टियां राज्यों के त्योहार और जयंती के हिसाब से तय होती हैं. अप्रैल के महीने में देश के बैंकों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में बैंक संबंधित कोई भी जरूरी काम निपटाने से पहले आप अपने राज्य के बैंक के अवकाश की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
अप्रैल में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती के वजह से रायपुर, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, कोलकता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली और रांची में बैंक में छुट्टी है.
- 5 अप्रैल, 2023- बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 अप्रैल 2023- गुड फ्राइडे के कारण शिमला, अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 अप्रैल, 2023- दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल, 2023- रविवार
- 14 अप्रैल, 2023- डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के कारण शिलांग, आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंकों बंद रहेगा.
- 15 अप्रैल, 2023- विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंकों बंद रहेंगे.
- 16 अप्रैल, 2023-रविवार
- 18 अप्रैल, 2023- शब-ए-कद्र के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 21 अप्रैल, 2023- ईद-उल-फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों बंद रहेंगे.
- 22 अप्रैल, 2023- ईद और चौथे शनिवार के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
- 23 अप्रैल, 2023- रविवार
- 30 अप्रैल, 2023-रविवार
बैंक अवकाश पर नेट बैंकिंग के जरिए निपटाए काम
बैंक बंद होने के कारण कई वित्तीय कार्यों पर ब्रेक लग जाता है. ऐसे में पैसों की लेनदेन करने के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-