(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank Holiday in August 2024: इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार, अगस्त में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे ब्रांच
Bank Holiday in August 2024: अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे कई त्योहार के कारण बैंकों में 14 दिन अवकाश रहने वाला है.
Bank Holiday List in Holiday 2024: बैंक आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा हैं. ऐसे में बैंक अगर लंबे वक्त तक बंद रहता है तो आम लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. इस कारण भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) हर महीने की शुरुआत से पहले अपनी वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. रिजर्व बैंक के अनुसार अगस्त में अलग-अलग कारणों से बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. जानते हैं अगस्त के महीने में कब-कब छुट्टी रहेगी...
अगस्त में 14 दिन रहेंगे बंद
अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और जन्माष्टमी (Janmashtami) जैसे कई बड़े त्योहार पड़ने वाले है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कारण भी 15 अगस्त को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में पड़ने वाले त्योहार के कारण इस महीने पूरे 14 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसमें दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टी भी शामिल है.
अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
- 3 अगस्त - केर पूजा (Ker Puja) के कारण अगरतला में अवकाश रहेगा
- 4 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
- 7 अगस्त - हरियाली तीज के कारण हरियाणा में छुट्टी रहेगी
- 8 अगस्त - तेंदोंग लो रम फैट के कारण गंगटोक में छुट्टी रहेगी
- 10 अगस्त - दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी
- 11 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा
- 13 अगस्त - पेट्रियट डे के कारण इंफाल में छुट्टी रहेगी
- 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी
- 18 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 19 अगस्त - रक्षाबंधन के त्योहार के कारण अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगह छुट्टी रहेगी
- 20 अगस्त - श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अवकाश रहेगा
- 24 अगस्त - चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी
- 25 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा
- 26 अगस्त - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा
बैंक बंद होने पर इस तरह निपटाएं काम
बैंकों में बंद कई तरह के जरूरी काम रुक जाते हैं. ऐसे में कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुविधाएं बैंक अवकाश के दिन भी चालू रहेंगी. ये सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
Infosys Update: इंफोसिस की बढ़ी मुश्किलें, 32,000 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के लिए मिला नोटिस