Bank Holiday in Oct 2024: दशहरा से लेकर दिवाली तक, अक्टूबर में है छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश
Bank Holiday in October 2024: अक्टूबर में बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो जान लें कि अगले महीने बैंकों में काफी छुट्टियां रहने वाली हैं. ऐसे में आपको आरबीआई की यह लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए.
Bank Holiday in October 2024: सितंबर खत्म होने वाला है और जल्द ही नए महीने की शुरुआत हो जाएगी. अक्टूबर, 2024 में त्योहारों के कारण बैंकों में कई दिन अवकाश रहने वाला है. इसमें शारदीय नवरात्र से लेकर दशहरा और दिवाली तक की छुट्टी शामिल है. अगर आपको भी अक्टूबर में बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यहां छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
अक्टूबर में 15 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश
बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. कई ऐसे काम हैं जो बैंक बंद होने के कारण अटक जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई के मुताबिक, अक्टूबर में बैंकों में 31 दिन में से 15 दिन अवकाश रहने वाला है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण एक दिन बैंक बंद रहेगा. वहीं, गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, काटी बिहू और दीवाली के कारण भी बैंकों में अलग-अलग दिन अवकाश रहेगा.
अक्टूबर 2024 में कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी
- 1 अक्टूबर 2024- विधानसभा चुनाव होने के कारण जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
- 2 अक्टूबर 2024- गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 3 अक्टूबर 2024- नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 6 अक्टूबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
- 10 अक्टूबर 2024- दुर्गा पूजा, दशहरा और महासप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 अक्टूबर 2024- दशहरा, महाअष्टमी, महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा और दुर्गा अष्टमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोहिमा, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची और शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 12 अक्टूबर 2024- दशहरा, विजयदशमी, दुर्गा पूजा के कारण लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 13 अक्टूबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 14 अक्टूबर 2024- दुर्गा पूजा या दासेन के कारण गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 16 अक्टूबर 2024- लक्ष्मी पूजा के अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 अक्टूबर 2024- महर्षि वाल्मीकि और कांटी बिहू के बेंगलुरु और गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 20 अक्टूबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अक्टूबर 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अक्टूबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 31 अक्टूबर 2024- दीवाली के कारण लगभग पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
बैंक बंद होने पर भी नहीं रुकेंगे काम
अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के चलते अलग-अलग त्योहारों पर देश के कई राज्यों में बैंकों में लगातार छुट्टी होती है, मगर, इसके बाद भी आपके कोई भी जरूरी काम नहीं रुकेंगे. आप बैंक में अवकाश होने के बावजूद भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Mobikwik के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी, 700 करोड़ रुपये का आएगा इश्यू