Bank Holiday on Krishna Janmashtami 2024: अगर आपको अगले कुछ दिनों में बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काम की है. देश के कई राज्यों में अगले तीन दिन तक बैंकों में किसी तरह का कामकाज नहीं होगा. सोमवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. अगर आपको बैंकों में कोई काम पूरा करना है तो यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
लगातार तीन दिन तक बैंक रहेंगे बंद
23 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 24 अगस्त, 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी. सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की लिस्ट के अनुसार, सोमवार को अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, कोलकाता, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले है.
इन राज्यों में सोमवार को बैंकों में होगा सामान्य रूप से कामकाज
वहीं सोमवार को त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, नई दिल्ली और गोवा में बैंक खुले रहेंगे.
अगस्त 2024 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
24 अगस्त, 2024 - शनिवार के कारण मार्केट बंद रहेगा
25 अगस्त, 2024 - रविवार के कारण छुट्टी रहेगी
26 अगस्त, 2024- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद.
बैंक बंद रहने पर इस तरह निपटाएं काम
बैंकों के लगातार कई दिन बंद रहने पर कई जरूरी काम अटक जाते हैं, लेकिन बदलती तकनीक के कारण आजकल कई काम बैंक हॉलिडे के दिन भी निपटाए जा सकते हैं. बैंक बंद होने पर पर भी आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए छुट्टी वाले दिन आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-