Bank Holiday: आज ही पूरा कर लें जरूरी काम! फिर तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, इन राज्यों में रहेगी गुरु नानक जयंती की छुट्टी
Bank Holiday on Guru Nanak Jayanti: 27 नवंबर को पूरे देश में गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में कई राज्यों में बैंकों बंद रहेंगे. ऐसे में आप बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर अपने काम की प्लानिंग करें.
Bank Holiday on Guru Nanak Jayanti 2023: नवंबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रही है. इस महीने लगातार कई दिन त्योहारों के कारण बैंक बंद रहे हैं. अब एक बार फिर लंबा वीकेंड आने वाला है. 27 नवंबर 2023 को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2023) और कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2023) के अवसर पर कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं दूसरे शनिवार और रविवार के कारण 25 और 26 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको अगले तीन दिन में बैंकों से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो आज ही कर लें.
इन राज्यों में 27 नवंबर, 2023 को गुरुनानक जयंती के बैंकों में रहेगा अवकाश-
कार्तिक पूर्णिमा को सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के कारण भी कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. आरबीआई द्वारा जारी की गए लिस्ट के मुताबिक 27 नवंबर, 2023 को अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
30 नवंबर को चुनावों के कारण इस राज्य में बैंक रहेंगे
इसके अलावा 30 नवंबर, 2023 को कनकदास जयंती और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के कारण बेंगलुरु और हैदराबाद (तेलंगाना) में बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम पूरे करने हैं तो राज्यों के हिसाब से यहां छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके कई जरूरी काम अटक जाएंगे.
बैंक में अवकाश पर इस विकल्पों का करें इस्तेमाल-
नई तकनीक के कारण लगातार बैंक बंद होने पर भी ग्राहकों ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. आप कैश विड्रॉ करने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या यूपीआई (UPI) का प्रयोग कर सकते हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
Medical Inflation: भारत में लगातार बढ़ रहा मेडिकल खर्च, इलाज कराना हो चुका है 14 फीसदी तक महंगा