Bank Holiday in June 2024: जून का महीना चल रहा है. इस महीने में कई त्योहार और जयंती के कारण बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रहने वाली है. सबसे पहले बैंकों की बात करें तो 15 जून से लेकर 18 जून तक कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में आपको बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो उसे जल्द से जल्द से निपटा लें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


15 से 18 जून तक बैंकों में इस कारण रहेगी छुट्टी


बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों में लगातार कई दिनों की छुट्टी के कारण लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटना चाहते हैं तो रिजर्व बैंक द्वारा राज्यों के हिसाब से बैंक हॉलिडे लिस्ट को चेक कर लें. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 15 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में बैंकों में YMA डे और राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं 16 जून को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 17 जून 2024 को बकरीद के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे. 18 जून को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बकरीद के कारण बंद रहेंगे.


बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाए काम


बैंकों में लगातार कई दिनों की छुट्टी होने पर भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं चालू रहेगी. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा 24/7 एटीएम की सुविधा चालू रहेगी. इससे आपको कैश विड्रॉल में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.


शेयर बाजार भी लगातार तीन दिन रहेगा बंद


बैंकों के अलावा शेयर बाजार में भी लगातार तीन दिनों तक छुट्टी रहने वाली है. 15 और 16 जून 2024 को शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी रहेगी. वहीं सोमवार को बकरीद के कारण NSE और BSE में ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन इक्विटी सेक्टर, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेंगमेंट किसी में भी ट्रेडिंग नहीं होगी. 


ये भी पढ़ें-


Free Aadhaar Update: एक बार फिर बढ़ी फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन, जानें क्या है नई तारीख