Bank Holiday: बुद्ध पूर्णिमा के कारण कल इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, देखें RBI की हॉलिडे लिस्ट
Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा के दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. ऐसे में आप यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.
Bank Holiday on Buddha Purnima 2024: अगर गुरुवार 23 मई 2024 को आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की छुट्टियों के लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. कल बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस कारण कई राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा इस हफ्ते बैंक अलग-अलग कारणों से 25 और 26 मई (Bank Holiday in May 2024) को भी बंद रहने वाले हैं.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए छुट्टी की लिस्ट के मुताबिक 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, राजपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
मई 2024 के बचे दिनों में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
25 मई, 2024 को चौथे शनिवार के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 26 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित को जरूरी काम पूरा करना है तो आरबीआई के छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक ही अपने काम की प्लानिंग करें.
बैंकों में लगातार छुट्टी होने पर ऐसे निपटाएं काम
बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में लगातार कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहने पर ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनके कई जरूरी काम अटक जाते हैं, मगर बदलते वक्त के साथ डिजिटलाइजेशन के कारण आप बैंक हॉलिडे के दिन भी नेट बैंकिंग (Net Banking) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं यूपीआई (UPI) के जरिए पैसे आसानी से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके अलावा कैश विड्रॉल के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Defense Corridor: डिफेंस कॉरिडोर से 'मेक इन यूपी' को मिलेगी रफ्तार, लाखों नौकरियां-फायदे बेशुमार!