Bank Working Hours: बैंक कर्मचारियों ने डेली वर्किंग आवर्स के लिए मांगा समय, देखें क्या है प्रस्ताव
Bank कर्मचारियों का कहना है कि सुबह काम शुरू करने के समय को 30 मिनट पहले किया जा सकता है. कस्टमर केयर सर्विस या नॉन कैश ट्रांजेक्शन को भी हर दिन 30 मिनट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.
Bank Working Hours Today In India 2022: देश में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (All India Bank Employees Association) की ओर से इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Banks Association) को भेजे एक पत्र में काम के घंटों में इजाफा करने की बात कही गई है. बैंक कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी जरूर मिले, जिसके लिए वह हर दिन (5 दिन) 30 मिनट अतिरिक्त काम करने के लिए तैयार हैं.
30 मिनट पहले काम शुरू करें
इस प्रस्ताव में बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इसके लिए सुबह काम शुरू करने के समय को 30 मिनट पहले किया जा सकता है. इसके अलावा कस्टमर केयर सर्विस (Customer Care Service) या नॉन कैश ट्रांजेक्शन (Non Cash Transaction) को भी हर दिन 30 मिनट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है.
ये है प्लानिंग
आपको बता दें कि बैंक प्रस्तावित प्लान के अनुसार, बैंक की कार्यवाही सुबह 9.45 बजे की बजाय 9.15 बजे पर शुरू हो जाएगी और शाम को अपने निर्धारित समय 4.45 बजे तक चलेगी. कैश ट्रांजेक्शन के समय को 9.30-1.30 बजे और फिर 2-3.30 बजे तक किया जाएगा. वहीं, नॉन-कैश ट्रांजेक्शन 3.30 बजे से लेकर 4.45 बजे तक होगा.
पहले ठुकराई थी मांग
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सी.एच.वेंकटचलम का कहना है कि वह काफी दिनों से 5 दिन का वर्क वीक करने की मांग कर रहे हैं लेकिन इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को यह मंजूर नहीं था. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब एलआईसी को इसकी मंजूरी मिल गई तो एक बार फिर यह मांग उठाई गई और इस बार आईबीए ने पूछा कि 2 शनिवार को नहीं हुए काम की भरपाई कैसे होगी. उन्होंने कहा कि हम हर दिन काम के समय में 30 मिनट बढ़ाने पर राजी हुए हैं. हम आशा करते हैं कि आईबीए, सरकार और आरबीआई इस पर सहमत होंगे.”
काम के दिन घटाने की मांग
इंडियन बैंक एसोसिएशन ने इस मांग को खारिज कर दिया था कि कर्मचारियों के वेतन में 19 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. बता दें कि फिलहाल बैंक कर्मचारियों का हर महीने दूसरे व चौथे शनिवार को अवकाश होता है. अगर कर्मचारियों की मांग को माना जाता है, तो उन्हें बैंक में हर दिन 7.30 घंटे काम करना होगा. इस तरह से ग्राहकों को अपना काम निपटाने के लिए अतिरिक्त आधे घंटे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- SBI Customer Care: एसबीआई के ग्राहक अब डायल करें 1234, बैंक की 30 सुविधाओं का उठाएं लाभ