Stock Market Closing On 11 November: भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारी उठापटक देखने को मिला है. सुबह खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निचले लेवल से जोरदार रिकवरी आई और सेंसेक्स में निचले लेवल से 1100 अंकों की तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी में 330 अंकों की तेजी देखी गई. हालांकि बाजार के क्लोजिंग पर सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही फ्लैट बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 9.83 अंकों की तेजी के साथ 79,496 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 24,141 अंकों पर क्लोज हुआ है.
निवेशकों को नुकसान
बाजार के फ्लैट होने के बावजूद मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में गिरावट के चलते निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 442.53 वाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सेशन में 444.35 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 1,82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
गिरने - चढ़ने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 30 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में पावर ग्रिड 4.22 फीसदी, एचसीएल टेक 1.60 फीसदी, इंफोसिस 1.58 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.24 फीसदी, टीसीएस 1.21 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.86 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.78 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.69 फीसदी, टाइटन 0.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिने वाले स्टॉक्स में एशियन पेंट्स 8.18 फीसदी, टाटा स्टील 1.76 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.73 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.65 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी शेयर के शेयरों में तेजी रही लेकिन इसके अलावा दूसरे सभी सेक्टर के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. एफएमसीजी, मेटल्स, आईटी, फार्मा, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में भी गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें