Home Loan: घर खरीदने के लिए ये बैंक दे रही है सबसे सस्ता होम लोन, पढ़िए पूरी डिटेल्स
SBI Bank, ICICI Bank, Bank Of India, HDFC Bank, PNB Bank, Bank Of Maharashtra सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रही है. यानि आपको सबसे सस्ता होम लोन इन बैंको से मिल सकता है.
Home Loan Interest Rate : अगर आप अपने सपनों का घर लेने जा रहे है, जिसके लिए आपको होम लोन (Home Loan) की जरूरत पड़ रही है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में हम आपको देश की कुछ बैंको के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो आपको सबसे कम ब्याज पर लोन दें रही है. आपको होम लोन सालाना 8 प्रतिशत की दर से मिल सकता है. होम लोन के लिए आप सबसे सस्ती ईएमआई दे सकते है.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रही है. यानि आपको सबसे सस्ता होम लोन इन बैंको से मिल सकता है.
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होम लोन ब्याज दरें मिलती है. होम लोन की ब्याज दरें 8.4 प्रतिशत से शुरू होकर 9.05 प्रतिशत तक जाती हैं.
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग ब्याज दरों पर देता है. बेसिक होम लोन ब्याज दर 8.4 प्रतिशत है. ये उधार लेने वाले की प्रोफाइल आधार पर 9.5 प्रतिशत तक जाती है.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) होम लोन की दरें महिलाओं के लिए 8.6 प्रतिशत और अन्य के लिए 8.65 प्रतिशत से शुरू होती हैं. 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए ब्याज दर 9.1 प्रतिशत तक है. 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच के होमलोन के लिए ब्याज दर 8.85 प्रतिशत से 9.40 प्रतिशत के बीच है.
PNB Bank
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) क्रेडिट स्कोर, प्रोफाइल और होम लोन के प्रकार के आधार पर 8.20 प्रतिशत से 9.35 प्रतिशत के बीच विभिन्न ब्याज दरों की पेशकश करता है. 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए, ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है. इसमें आरएलएलआर और बीएसपी को जोड़ने के बाद यह 8.65 प्रतिशत हो जाती है.
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) स्टार होम लोन में कर्ज के भुगतान के लिए 30 साल का पीरियड मिलता है. इसमें आपको होम लोन पर 8.30 फीसदी ब्याज दर हर साल देनी होगी.
Bank Of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने 1 साल की अवधि वाले एमसीएलआर को 7.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया है. ऑटो, पर्सनल और होम लोन जैसे कस्टमर लोन पर यही ब्याज लगता है. एमसीएलआर (MCLR) 7 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गई है. वहीं, एक महीने की अवधि वाली एमसीएलआर को 0.05 अंक बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया है. 1 दिन की अवधि, 3 और 6 महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है.
RBI ने बढ़ाई रेपो दर
इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दर में 190 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. मौजूदा दरें 5.9 प्रतिशत हैं. आरबीआई द्वारा रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके बाद लोन और ईएमआई महंगे हो गए है. यदि आप भी होम लोन लेकर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Insurance Claim: इंश्योरेंस कंपनियों से क्लेम रिजेक्ट होने पर पॉलिसीहोल्डर यहां करें शिकायत