Inactive Account Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बैंक खातों को ऑपरेट करने के लिए कुछ नियम कानून बनाए हैं. इन नियमों के अनुसार ही खातों से पैसे निकाले और जमा किए जाते हैं. अगर कोई ग्राहक अपने खाते में 10 साल तक किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसके खाते में जमा पैसों को अनक्लेम्ड (Unclaimed) राशि मान लिया जाता है. इसके बाद बैंक इन पैसों को अनक्लेम्ड राशि मानते हुए डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) में ट्रांसफर कर देता है.


बता दें कि यह राशि करंट अकाउंट (Current Account), सेविंग अकाउंट (Saving Account), एफडी (FD ) या रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) अकाउंट किसी भी तरह के खाते की हो सकती है. आरबीआई के आकड़ों के मुताबिक हर साल इस अनक्लेम्ड रकम की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल यह आंकड़ा करीब 40 हजार करोड़ रुपये का था.


खाता कब हो जाता है निष्क्रिय?
गौरतलब है कि अगर कोई व्यक्ति किसी खाते में दो साल तक किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उस खाते को निष्क्रिय खाते (Inactive Account) के कैटेगरी में डाल दिया जाता है. यह खाता FD, RD, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट आदि किसी तरह का खाता हो सकता है. वहीं लगातार 8 साल तक अगर कोई खाता निष्क्रिय रहता है तो उसके पैसों को अनक्लेम्ड राशि मानकर डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है.


निष्क्रिय बैंक अकाउंट की राशि पर कैसे करें क्लेम?
बता दें कि अगर आपका खाता निष्क्रिय हो चुका है तभी आप उसमें जमा पैसों को आसानी से क्लेम कर सकते हैं. ज्यादातर केस में यह देखा गया है कि कई बार खाताधारक की मृत्यु हो जाती है और बाद में उसके परिवार के सदस्य इस तरह के खाते का क्लेम करते हैं. ऐसे में अगर खाते में नॉमिनी (Nominee)  का नाम दर्ज हैं तो वह आसानी से अपना आईडी प्रूफ दिखाकर इस पैसे को क्लेम कर सकते हैं.


नॉमिनी न होने की स्थिति में क्या करें?
अगर किसी खाताधारक ने अपने खाते में नॉमिनी नहीं डाल रखा है तो आप ऐसी स्थिति में उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र (Succession Certificate) दिखाकर पैसे को क्लेम कर सकते हैं. बता दें कि बैंक सबसे पहले क्लेम करने वाले व्यक्ति के बैंग्राउंड को चेक करता हैं. इसके बाद अकाउंट होल्डर के वसीयत की जांच की जाती है और इसके बाद ही पैसे किसी को भी दिया जाता है. यह सभी प्रोसेस को अनक्लेम्ड अमाउंट पर दावा करने पर फॉलो किया जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Railway Update: ट्रेन से करने वाले हैं सफर तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर करें चेक! आज रेलवे ने किया कुल 78 ट्रेनों को रद्द - देखें लिस्ट


Inflation: ग्लोबल महंगाई का डर बढ़ा, अब ब्रिटेन में महंगाई 40 सालों के उच्च स्तर पर, ब्याज दरों में भी इजाफा