प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग अक्सर अपनी नौकरी बदलते रहते हैं. नौकरी बदलने के साथ-साथ वह अपना शहर भी बदलते रहते हैं. ऐसे में पुरानी नौकरी छोड़ने के बाद उस बैंक में अपना सैलरी अकाउंट (Salary Account) बंद करना भूल जाते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. अगर आपने नौकरी बदल दी है तो अपना पुरानी सैलरी अकाउंट (Old Salary Account) जरूर बंद करा दें. बाद में आपको इसके लिए भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. उदाहरण के तौर पर मान लें आज की नौकरी में आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई (SBI) में है. बाद में नौकरी आपने छोड़ दी पर(Minimum Balance) अकाउंट नहीं बंद किया तो तीन महीने तक सैलरी नहीं आने पर आपके सैलरी अकाउंट को सेविंग अकाउंट (Saving Account)  में बदल दिया जाएगा. इसके बाद मिनिमम बैलेंस  न रखने पर आपको जुर्माना लगेगा.


बाद में उस बैंक में आपको किसी और नौकरी के दौरान सैलरी अकाउंट खुलवाने की जरूरत पड़ी तो आप दो अकाउंट खोल नहीं पाएंगे. ऐसे में बाद में आपको पुराने अकाउंट के लिए भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. बैंक यह जुर्माना एवरेज बैलेंस (Average Balance) न रखने के कारण आपसे वसूल सकती हैं.इसके साथ ही बैंक आपसे डेबिट कार्ड आदि को लेकर कुछ चार्ज वसूल सकते हैं. यह चार्ज 100 रुपये सालाना से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा बैंक SMS और GST चार्ज भी आपसे वसूल सकते हैं. SMS चार्ज 30 रुपये प्रति साल तक वसूला जा सकता है.


सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर पड़ता है असर
ज्यादा लंबे समय तक  सारे चार्जेस को नहीं जमा करने पर आप बैंक की नजरों में डिफाल्टर बन जाते हैं. इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर भी पड़ता है. जब आप कहीं लोन के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो आपका यह खराब सिबिल स्कोर के कारण आपको लोन (Loan) लेने में परेशानी होने लगती है.


इस तरह खाता बन जाता है डिमैट अकाउंट
12 महीने तक कोई लेनदेन न होने पर बैंक इस तरह के अकाउंट को इनएक्टिव अकाउंट बना देता है. वहीं 12 महीने के इन एक्टिविटी के बाद खाते को बैंक डिमैट अकाउंट घोषित कर देता है.  इनएक्टिव अकाउंट में आप नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन, डिमैट अकाउंट (Demat Account)  में आप एटीएम (ATM Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) , चेक बुक (Cheque Book) आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


RBI Rules: क्या कटे-फटे और भीगे नोटों को बदला जा सकता है? जानें आरबीआई का नियम


LIC Policy: इस पॉलिसी में केवल एक बार भरे प्रीमियम, Lifetime मिलेगी पेंशन, जानें ये खास प्लान