वित्त वर्ष 2016-17 में बैंकिंग सेक्टर में 18,170 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने धोखाधड़ी के 3893 मामलों की सूचना दी वहीं दूसरे स्थान पर रहे निजी क्षेत्र की बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने 3,359 मामले और तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक ने 2,319 धोखाधड़ी के मामलों की सूचना दी है.
नई दिल्ली: घरेलू बैंकिंग सेक्टर ने वित्तवर्ष 2016-17 में 18,170 करोड़ रुपये के कुल 12,553 धोखाधड़ी मामलों की सूचना दी है. सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऐसे मामले सबसे ज्यादा देखे गए. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
किस बैंक में कितने करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कुल राशि के तौर पर देखें तो, पिछले वित्तवर्ष में पंजाब नेशनल बैंक ने (पीएनबी) में 2810 करोड़ रुपये की सबसे अधिक धोखाधड़ी की सूचना दी. उसके बाद बैंक ऑफ इंडिया में 2770 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक में 2420 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 2041 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई .
शेयरधारकों को सलाह देने वाली कंपनी इन्स्टिट्यूशनल इनवेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (आईआईएएस) के अनुसार जहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने धोखाधड़ी के 3893 मामलों की सूचना दी वहीं दूसरे स्थान पर रहे निजी क्षेत्र की बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने 3,359 मामले और तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक ने 2,319 धोखाधड़ी के मामलों की सूचना दी है.
यह रिपोर्ट हालिया बैंकिंग धोखाधड़ी के दौरान आई है, जहां 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में अरबपति आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उनके चाचा मेहुल चोकसी शामिल हैं.
आईआईएएस ने जताई चिंता देश के बैंकिंग क्षेत्र में औसत धोखाधड़ी की अधिकता को देखते हुए, आईआईएएस ने कहा कि इन वित्तीय संस्थानों के लिए इंटरनल फाइनेंशियल कंट्रोल पर फिर से गौर करने और उन्हें मजबूत बनाने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है, धोखाधड़ी को रोकने में असमर्थता के कई वित्तीय दुष्परिणाम हैं. उदाहरण के लिए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में, धोखाधड़ी का आकार उसकी कुल एसेट के 1.02 फीसदी के बराबर का है.
जेब पर बढ़ा बोझः सरकार ने गैस कीमत बढ़ाई, CNG, पाइपलाइन वाली रसोई गैस होगी महंगी घरेलू बैंकिंग सेक्टर ने वित्तवर्ष 2016-17 में 18,170 करोड़ रुपये के कुल 12,553 धोखाधड़ी मामलों की सूचना दी है. http://abpnews.abplive.in/business/know-about-icici-bank-md-chanda-kochar-820292 रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक पर लगाया 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना 3 दिनों में भर लें आयकर रिटर्न वर्ना देना होगा भारी जुर्माना रिटर्न दाखिल करने के लिये 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिस