Banking Sector Shares: आपने भी क्या बैंकिंग शेयर्स में पैसा लगा रखा है... अगर हां तो आने वाले 6 महीनों में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसी उम्मीद की है. बढ़ती ब्याज दरों, खुदरा ऋण के विस्तार और कर्ज की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिसका असर बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स पर देखने को मिलेगा. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर कोई भी बड़ा आर्थिक झटका नहीं लगता है तो आगे भी बाजार में तेजी देखने को मिलेगी. 


बैंकिंग सेक्टर में आई 5 फीसदी की तेजी
साल 2022 की शुरुआत से लेकर अबतक बीएसई बैंक इंडेक्स 5 फीसदी बढ़ा है. वहीं, इसके उलट सेंसेक्स में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई प्रमुख बैंकों में 30 से 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 


अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं बैंकिंग सेक्टर
एक्सपर्ट का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर को अर्थव्यवस्था के ‘मदर सेक्टर’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि बैंकों का बेहतर प्रदर्शन अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर दिनों का संकेत देता है लेकिन जब अर्थव्यवस्था खराब होती है तो बैंकिंग क्षेत्र को तगड़ी चोट लगती है.


NPA में भी हुआ है सुधार
बैंकों के गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) में भी सुधार देखने को मिला है. इसके साथ ही कॉरपोरेट कर्जदारों की तरफ से चूक के बड़े मामले भी सामने नहीं आए हैं. वहीं, एक्सपर्ट की मानें तो बैंकिंग सेक्टर के लिए चीजें खराब होने के कुछ संकेत बाजार में मौजूद है. जो ज्यादातर बैंकों के तिमाही नतीजों में देखने को भी मिले हैं.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एलकेपी सिक्योरिटीज के बैंकिंग एक्सपर्ट अजीत कबी ने कहा कि कुछ बैंकों ने बढ़ती ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा है कि ICICI Bank, Bank of Baroda और SBI ने उम्मीद के मुताबिक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, HDFC Bank का प्रदर्शन मर्जर की वजह से कम अच्छा रहा है. 


साल 2022 में बैंकों का प्रदर्शन रहा अच्छा
परामर्शदाता फर्म मार्केट्समोजो के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा है कि बैंकों ने साल 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि बैंकिंग क्षेत्र के भीतर एक विचलन भी रहा है. जहां फेडरल बैंक जैसे बैंकों का प्रदर्शन असाधारण रहा है वहीं आरबीएल बैंक जैसे बैंकों को निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है. IDFC First Bank और HDFC Bank के मामले में भी ऐसा ही रहा है. 


किस कंपनी के शेयर में आई कितनी तेजी?
अगर तेजी की बात करें तो केनरा बैंक के शेयरों में 15 फीसदी, बंधन बैंक करीब 13 फीसदी और एसबीआई 12 फीसदी उछला है. वहीं, ICICI Bank, Axis Bank और Yes Bank के शेयरों में भी 7 से 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. IndusInd Bank और Kotak Bank के शेयर्स 2 फीसदी उछले हैं. 


यह भी पढ़ें:
ICICI Bank के लिए अच्छी खबर, कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, जानें कितना बढ़ा नेट प्रॉफिट?


Gold Price Delhi: सोने की कीमतों में मामूली तेजी, चांदी हो गई सस्ती, जल्दी से चेक करें कितना हो गया लेटेस्ट भाव?