Saving Account: पिछले कुछ सालों में देश में बैंकिंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. प्राधानमंत्री जनधन योजना के कारण शहर और गांव तक बैंकों की पहुंच बढ़ी है. सरकार की भी यही कोशिश रहती है कि देश के हर वर्ग को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा सकें. इससे लोग अपने घरों में पैसे रखने के बजाय बैंकों में पैसे जमा करके ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकें. इसके अलावा सरकारी योजना का लाभ लोगों के बैंक खातों में Direct Benefit Transfer के रूप में भी मिलेगा.
आमतौर पर लोग जब भी बैंक में खाते खुलवाने जाते हैं तो वह हमेशा एक सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं. इसके साथ ही आपनी सारी धन रशि एक जगह ही जमा कर देते हैं. लेकिन, ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का यह मनना है कि केवल एक सेविंग अकाउंट में अपने सारे पैसे रखना कई बार बहुत नुकसानदायक हो सकता है. किसी भी व्यक्ति को कम से कम दो सेविंग अकाउंट जरूर रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि एक सेविंग अकाउंट में सारे पैसे जमा करने से ग्राहक को क्या नुकसान हो सकता है-
जरूरत के हिसाब से सेविंग अकाउंट रखना है जरूरी
ज्यादातर लोग सभी कामों के लिए केवल एक ही सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. कई बार EMI, बिजली के बिल का पेमेंट, शॉपिंग, सरकारी योजना का साभ आदि प्राप्त करने के लिए केवल एक ही अकाउंट का उपयोग करते हैं. इस कारण इनकम और खर्च का रिकार्ड रख पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि अपने इनकम और खर्च के लिए दो सेविंग अकाउंट रखें. एक अकाउंट में सैलरी का एक हिस्सा सेव करके रख दें और दूसरे से शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि काम को निपटाएं.
साइबर अपराध का रहता है डर
आजकल के समय में साइबर अपराधों की घटनाएं भी बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में केवल एक अकाउंट में अपनी सारी जमा पूंजी रखना रिस्क भरा हो सकता है. कोशिश करें कि अपनी जमा पूंजी को कम से कम दो जगह जरूर रखें. ऐसे में साइबर अपराध के शिकार होने की स्थिति में आपको बड़ी वित्तीय नुकसान नहीं होगा.
एक बैंक पर न रखें निर्भरता
कई बार लोग अपनी सारी जमा पूंजी केवल एक ही बैंक में जमा कर देते हैं. ऐसे में अगर वह बैंक आपको कोई सुविधा नहीं दे रहा या किसी तरह की नेटवर्क में परेशानी होने की स्थिति में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर आपने सारी जमा पूंजी एक बैंक में डाल दी और किसी कारणवश उसका नेट बैंकिंग काम नहीं कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कम से कम दो बैंकों का ऑप्शन अपने पास जरूर रखें.
ये भी पढ़ें-