Banks and Stock Market Closed Today: बीएसई और एनएसई (BSE and NSE) पर आज निवेशक ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. 14 अप्रैल 2023 यानी आज डॉ. भीम राव अम्बेडर जयंती (Dr. Bhim Rao Ambedkar Jayanti) के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद (Stock Market Closed) रहेगा. स्टॉक मार्केट अप्रैल 2023 हॉलिडे की लिस्ट के मुताबिक और बीएसई की वेबसाइट bseindia.com पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार भारतीय स्टॉक मार्केट में कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगा.
बैंक और सरकारी दफ्तर भी कई जगहों पर बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक कुछ राज्यों में आज छुट्टी रहेगी. वहीं दूसरी ओर बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के अलावा कुछ राज्यों में वैशाखी, तमिल न्यू ईयर डे, चिरावबा, बिजू फेस्टिवल और बोहाग बिहु आदि की वजह से भी छुट्टी रहेगी. बैंक केवल शिलांग में खुले रहेंगे.
स्टॉक मार्केट बंद होने पर क्या नहीं होगा
कोई भी निवेशक इक्विटी सेगेमेंट में ट्रेडिंग नहीं कर पाएगा. वहीं अगर किसी ने शेयरों को सेल या खरीदने के लिए रिक्वेस्ट डाला है तो उसका पोर्टफोलियो आज अपडेट नहीं होगा. इसके अलावा कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा यानी की गोल्ड सिल्वर के रेट भी अपडेट नहीं होंगे. हालांकि शाम के ट्रेडिंग के दौरान एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स ओपेन रहेगा.
अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगा स्टॉक मार्केट
स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट 2023 के मुताबिक, अप्रैल में तीन दिन स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी. डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती 2023 अप्रैल महीने की लास्ट हॉलिडे है. इससे पहले 4 अप्रैल और 7 अप्रैल को बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग बंद था.
कहां कहां बंद रहेंगे बैंक
बैंक अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोचि, कोलकत्ता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवंनंतपुरम जैसे जगहों पर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उछाल, नोएडा, लखनऊ समेत कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल