Bank Deposit: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आरबीआई (RBI) के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बैंकों के घटते डिपॉजिट पर चिंता जताई थी. वित्त मंत्री ने बैंकों से कहा था कि वह डिपॉजिट को बढ़ाने के लिए आकर्षक योजनाएं लेकर आएं. लोन सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाना चाहिए जिन्हें इसकी जरूरत है. अब सरकार के इस रुख के बाद सभी बैंक डिपॉजिट बढ़ाने को लेकर गंभीरता से जुट गए हैं. आने वाले समय में न सिर्फ कर्ज महंगा किया जाएगा बल्कि एक के बाद एक फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च करने के साथ ही जमा पर आकर्षक ब्याज देने का ऐलान भी होने की संभावना है.
डिपॉजिट से ज्यादा है लोन की रफ्तार
आरबीआई डेटा के अनुसार, बैंकिंग सिस्टम में लोन की वृद्धि दर लगभग 13.7 फीसदी और डिपॉजिट की रफ्तार सालाना 10.6 फीसदी ही है. इसे लेकर पहले भी कई बार चिंता जताई जा चुकी थी. हाल ही में आरबीएल बैंक (RBL Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), फेडरल बैंक (Federal Bank) और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) सहित कई छोटे बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की हैं.
स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च कर रहे बैंक
फेडरल बैंक ने 400 दिन की अवधि के लिए 7.35 फीसदी, 777 दिन की अवधि के लिए 7.40 फीसदी और 50 महीने की स्पेशल स्कीम की स्पेशल एफडी शुरू की है. सीनियर सिटीजन को इन सभी स्कीम 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज ब्याज मिलेगा. इस बीच 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के 400 दिन के डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा 777 दिन की अवधि और 50 महीने की अवधि के लिए 7.55 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. आरबीएल बैंक ने विजय डिपॉजिट स्कीम (Vijay Deposit Scheme) शुरू की है. इसमें 500 दिन की अवधि के लिए 8.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी ब्याज मिलेगा.
बड़े बैंक भी बढ़ा रहे एफडी पर ब्याज दरें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐलान किया है कि वह 777 दिनों के डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज देगा. इसके अलावा तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 400 दिनों की अवधि के लिए 7.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने भी स्पेशल एफडी स्कीम में 21 महीने की अवधि पर 8 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है. इससे पहले एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित बड़े बैंकों ने भी स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की हैं.
ये भी पढ़ें