Public Sector Banks Staff Shortage: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करीब 5 फीसदी बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि एक दिसंबर तक सरकारी बैंकों में कुल पदों में से 5 फीसदी यानि 41,177 पद खाली पड़े हैं. 


बैंकों में खाली पोस्ट को लेकर सवाल 


दरअसल सरकार के प्रश्वकाल में ये सवाल पूछा गया था कि क्या सरकारी क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है जिसके चलते बैंकों का कामकाज प्रभावित हो रहा है? इस दिशा में सरकार क्या कदम उठा रही है? और बीते 6 सालों में अब तक कितने पदों को बैंकों में खत्म कर दिया गया है? 


ये भी पढ़ें: Star Health Share Update: खराब लिस्टिंग के बाद स्टार हेल्थ के निवेशकों के लिये अच्छी खबर, ब्रोकरेज हाउस ने दी शेयर खरीदने की सलाह


वित्त मंत्री का जवाब


इस प्रश्व का जवाब देते हुये वित्त मंत्री ने बताया कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल मंजूर पदों में 95 फीसदी पद भरे हुये हैं. जो पद खाली है वो कर्मचारियों के रिटॉयरमेंट के अलावा अन्य वजहों के चलते खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 तक सरकारी बैंकों में कुल 8,05,986 पद मंजूर किये गए हैं जिसमें से 41,177 बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि बीते 6 सालों में पंजाब एंड सिंध बैंक में 2016 में एक पद को छोड़कर एक भी पोस्ट या वैकेंसी खत्म नहीं की गई है. 


ये भी पढ़ें: Mutual Funds: इन 4 ELSS फंड्स ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, टैक्स बचाने के लिये आप भी कर सकते हैं निवेश, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट


एसबीआई में 8,544 पोस्ट खाली


एसबीआई में सबसे ज्यादा 8,544 बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं, जिसमें से 3423 पद ऑफिसर्स के और 5,121 पद क्लर्क स्टॉफ के खाली पड़े हैं.  तो पंजाब नेशनल बैंक में 6,743, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295, इंडियन ओवरसीज बैंक में 5,112, बैंक ऑफ इंडिया में 4848 पद खाली पड़े हैं.